13 मई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत - JALORE NEWS
Meeting-held-with-insurance-companies-regarding-Lok-Adalat |
लोक अदालत को लेकर बीमा कंपनियों के साथ बैठक आयोजित - Meeting held with insurance companies regarding Lok Adalat
जालोर ( 6 मई 2023 ) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला हारून के निर्देशन में आगामी 13 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को बीमा कंपनियों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान बीमा कंपनियों के अधिकारियों को कहा कि वे अधिक से अधिक एमएसी के प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निस्तारित करवाकर पीडितों को शीघ्र फायदा दिलवाने की दिशा में पहल करें ताकि प्राप्त होने वाली राशि पीडितों के काम आ सकें। इस दौरान बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अधिक से अधिक प्रकरण जरिये राजीनामा निस्तारित करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
वर्चुअल बैठक में पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश सुश्री शैल कुमारी सोलंकी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीनमाल राजेन्द्र साहू व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सांचौर ललित पुरोहित ने बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण निस्तारित करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें