आई0पी0एल0 टी-20 क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले 02 सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही - JALORE NEWS
![]() |
Action-against-02-bookies-for-betting-on-IPL-T-20-cricket-matches |
आई0पी0एल0 टी-20 क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले 02 सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 10 मई 2023 ) बाड़मेर जिले के बालोतरा में 02 क्रिकेट सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से स्वीफ्ट कार में रखी क्रिकेट सट्टा सामग्री 01 लेपटोप, 04 मोबाईल व करीब 18 लाख रूपये की हिसाब-किताब की डायरीयां तथा 01 मास्टर ओनलाईन आई0डी0 बरामद करने में सफलता प्राप्त किया।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिलें में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं वांछित अपराधीयों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुभाशचन्द्र खोजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा के सुपरविजन में श्रीमती निरज शर्मा, वृताधिकारी वृत बालोतरा एवं थानाधिकारी श्री उगमराज सोनी नि0पु0 के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा की टीम द्वारा कस्बा बालोतरा में दिनांक 09 व 10 मई 2023 की मध्य रात्रि में मुखबीर की सूचना पर आई0पी0एल0 टी-20 क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले 02 सटोरियों को दस्तयाब कर उनके कब्जा से एक स्वीफ्ट कार में रखी सट्टा सामग्री 01 लेपटोप, 04 मोबाईल व करीब 18 लाख रूपये के आई0पी0एल0 टी-20 क्रिकेट मैचों पर लगे सट्टा का हिसाब-किताब तथा आनलाईन क्रिकेट सट्टा लगाने की मास्टर आई0डी0 को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।
कार्यवाही का विवरण -
दिनांक 09.10.2023 को थानाधिकारी श्री उगमराज सोनी नि0पु0 मय पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि हाजी अजरूदीन पुत्र मुबारकजी मोयला मुसलमान निवासी निलम सिनेमा के पीछे, बालोतरा आई.पी.एल. टी-20 क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने का काम करता है,
जो वर्तमान में आई.पी.एल. के मुम्बई बनाम बैंगलोर टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर अपने स्टाफ एवं क्रिकेट सट्टा सामग्री सहित पचपदरा की तरफ से अपनी स्वीफ्ट कार नंबर आर.जे. 39 सीए 3547 में बैठकर मुंगड़ा फांटा से बालोतरा शहर की तरफ आ रहे है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा मुंगड़ा रोड़ पर नाकाबन्दी करते हुए एक स्वीफ्ट कार नंबर आर.जे. 39 सीए 3547 रूकवाया गया तथा स्वीफ्ट कार की तलाशी ली गई तो स्वीफ्ट कार में हाजी अजरूदीन व सिकन्दर नाम के 02 सटोरियों को दस्तयाब कर उनके कब्जा से सट्टा सामग्री 01 लेपटोप, 04 मोबाईल व करीब 18 लाख रूपये के आई0पी0एल0 टी-20 क्रिकेट मैचों पर लगे सट्टा का हिसाब-किताब तथा आनलाईन क्रिकेट सट्टा लगाने की मास्टर आई0डी0 को बरामद किया गया इसके अलावा आरोपी हाजी अजरूदीन द्वारा एक एन्ड्रायड मोबाईल में 01 ओनलाईन मास्टर आई0डी0 बरामद की गई जिसमें 50 हजार रूपये का क्रेडिट बैलेंस होना पाया गया।
इस प्रकार मुलजिम हाजी अजरूद्दीन व सिकन्दर द्वारा बिना किसी वैध लोईसेंस व परमीट के मोबाईल व लेपटोप के जरिये ग्राहकों से क्रिकेट मैचों पर दांव लगाकर एक को सदोश लाभ व दुसरों को सदोश हानि पहूंचाना जुर्म धारा 13 आर0पी0जी0ओ0 की तारीफ में आने से दोनो आरोपीयो को उक्त समस्त सट्टा सामग्री सही दस्तयाब करने उनके विरूद्ध धारा 13 आर0पी0जी0ओ0 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
दस्तयाब आरोपीयों के नाम पते -
1. हाजी अजरूद्दीन पुत्र मुबारक जी जाति मोयला मुसलमान उम्र 37 साल निवासी निलम सिनेमा के पीछे, बालोतरा।
2. सिकन्दर पुत्र हनीफखां जाति मोयला मुसलमान उम्र 36 साल निवासी निलम सिनेमा के पीछे, बालोतरा।
पुलिस टीम का विवरण :-
1. श्रीमती निरज शर्मा, वृताधिकारी वृत बालोतरा।
2. श्री उगमराज सोनी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा।
3. श्री पुरखाराम स0उ0नि0 पुलिस थाना बालोतरा।
4. श्री उदयसिंह कानि 1002 पुलिस थाना बालोतरा।
5. श्री अशोककुमार कानि0 1483 पुलिस थाना बालोतरा।
6. श्री भुराराम सीटी 753 आरएसी पुलिस थाना बालोतरा।
7. श्री प्रेमरतन सीटी 482 आरएसी पुलिस थाना बालोतरा।
8. श्री फरसाराम चालक कानि0 1337 पुलिस थाना बालोतरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें