असम के राज्यपाल कटारिया सोमवार को बालोतरा आएगें - JALORE NEWS
Assam-Governor-Kataria-will-visit-Balotra-on-Monday |
असम के राज्यपाल कटारिया सोमवार को बालोतरा आएगें - JALORE NEWS
बाडमेर ( 12 मई 2023 ) असम के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया जिले की यात्रा पर सोमवार, 15 मई को बालोतरा आएंगे। इस दौरान वे श्री नाकोड़ा जैन मन्दिर के दर्शन करेगें तथा सामाजिक समारोह में भाग लेगें।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि असम राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे सोमवार 15 मई को प्रातः 8 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे नाकोड़ा पहुंचेंगे तथा यहां वे श्री नाकोड़ा जैन मन्दिर के दर्शन करेगें तथा दोपहर 02ः30 बजे नाकोड़ा से प्रस्थान कर 3 बजे बालोतरा पहूँचकर जूरी रिजॉर्ट बालोतरा एवं श्री चम्पालाल बाठिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेगें।
इसके पश्चात वे सायं 05ः15 बजे बालोतरा से राज रिजॉर्ट, लालबाग के लिए प्रस्थान करेगें। वे सायं 05ः30 बजे राज रिजॉर्ट, लालबाग और लघु उद्योग भारती के उद्यमी सम्मेलन में भाग लेगें तथा रात्रि विश्राम नाकोड़ा में करेगें तथा मंगलवार 16 मई को प्रातः 7 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें