108 कुण्डीय महायज्ञ व भजन संध्या का भव्य आयोजन रविवार को - JALORE NEWS
![]() |
Grand-event-of-108-Kundiya-Mahayagya-and-Bhajan-Sandhya-on-Sunday |
108 कुण्डीय महायज्ञ व भजन संध्या का भव्य आयोजन रविवार को - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 मई 2023 ) सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा रविवार को शाम 5.30 बजे स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया है ।
इस अवसर पर 108 कुण्डीय यज्ञ, भव्य भजन संध्या व भोजन प्रसादी का आयोजन समस्त हिन्दु समाज के सानिध्य में सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा किया जायेगा । यज्ञ में भाग लेने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त हिन्दु समाज को लक्षित कर जन सम्पर्क करके रजिस्ट्रेशन किये जा रहे है। यज्ञ कार्यक्रम के ब्रह्मा माऊन्ट आबू स्थित आर्ष गुरुकुल महाविधालय के अध्यक्ष आचार्य ओमप्रकाश महाराज रहेंगे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष आर्य किशनलाल गहलोत के मुख्य आतिथ्य में व मुफतसिंह राव अध्यक्षता करेंगे। इनके अलावा विशिष्ठ अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा जयपुर के कोषाध्यक्ष आर्य जयसिंह पालडी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह संयोजक देवेन्द्र जसोल व सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक केशव देव रहेंगे। यज्ञ में लगभग 500 जोड़ों के भाग लेने का अनुमान है ।
संगठन के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि 14 मई को साँय यज्ञ के बाद प्रवचन एवं भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रहेगा। भोजन प्रसादी के बाद भजनोपदेशक केशव देव व आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय के ब्रह्मचारियों द्वारा राष्ट्र भक्ति व ईश्वर भक्ति के भजनों की सुन्दर प्रस्तुति दी जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें