AKOLI NEWS : आकोली गांव मे बजरंगबली हनुमान कि धूमधाम से हुई प्राण प्रतिष्ठा
Bajrangbali-Hanuman-was-cremated-with-pomp-in-Akoli-village |
AKOLI NEWS : आकोली गांव मे बजरंगबली हनुमान कि धूमधाम से हुई प्राण प्रतिष्ठा
जालोर ( 22 मई 2023 ) AKOLI NEWS : आकोली गांव मे धूमधाम से हुई पवन पुत्र हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा आकोली के जागरूक युवा पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि दो साल पहले सका चक महाराज कि कुटिया के परिचर मे बजरंगबली हनुमान जी का मंदिर (डेल्ली) बनाई गईं थी मन्दिर में स्थापित मुर्ति जयपुर मे 1लाख 75 हजार बनवाई गई ।
जिसकी आज ढोल ढमाके के साथ धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा हुई यज्ञ शाला मे रात भर हवन अनुष्ठान के साथ सुबह मोबण को स्थापित कर खंगारसिंह द्वारा तोरण मारा गया फिर बजरंगबली हनुमान जी कि मूर्ति मंदिर मे स्थापित कर पंडितों द्वारा मंत्रोचारण कर मुर्ति मे प्राण फूंके गए बाद में महा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमे गांव के नागरिक ने महा प्रसादी का भोग कर बजरंगबली हनुमान जी से गांव पर कृपा द्रष्टि बनाऐ रखने का आश्रिर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्री श्री 108 सका चक महाराज खंगारसिंह ,त्रिभवनसिंह मंगलसिंह, सरपंच चोपारामदेवासी ओमकारसिंह गणपतसिंह,राजेन्द्रसिंह,ओबसिह,सरदारसिंह,पुखराज छिपा,जोरसिंह शेरसिंह,रूपसिंह,वाघाराम घांची हडमतसिंह,ईश्वरसिंह,लक्ष्मणसिंह,माधुसिंह, शैतानसिंह,, भरतसिंह, पृथ्वीसिंह,गोपालसिंह, झालमसिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें