JALORE NEWS जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 1621773 पंजीकरण
Beneficiaries-are-getting-relief-from-inflation-from-the-benefits-of-schemes-in-inflation-relief-camps |
महंगाई राहत कैंपों में लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ से मिल रही महंगाई से राहत - Beneficiaries are getting relief from inflation from the benefits of schemes in inflation relief camps
जालोर ( 30 मई 2023 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करवाने पर लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ से महंगाई से राहत मिल रही है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1621773 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का मंगलवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 14 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
-----------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 278657 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 278657, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 127579, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 180140, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 32914, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 210774, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 216300, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 128032, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 160289 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8431 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
----------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps will be held in urban areas at these places on Wednesday
मंगलवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के नून, नोरवा, जीवाणा, जालमपुरा, दासपां, डोरडा, आजोदर, जोड़वास, धमाणा, कारोला, डूंगरी, सेसावा, नरसाणा व डूंगरवा में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 15 के लिए महिला पुलिस थाना जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 9 व 10 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय हनुमान कॉलोनी भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 11 के लिए रामदेवजी मंदिर डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 19 व 20 के लिए सुभाष बालोद्यान सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
-------------------------------------------------
बुधवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in urban areas at these places on Wednesday
31 मई, बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 16 के लिए महिला पुलिस थाना जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 29 व 30 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 12 के लिए रामदेवजी मंदिर डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 21 व 22 के लिए माहेश्वरी समाज न्याति नोहरा सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
-----------------------------------------------
बुधवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Wednesday
------------------------------------------
जिले में 50 स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - Permanent camps continue at 50 places in the district
जालोर जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
--------------------------------------------------------------------------
गीता देवी व कोहली देवी को महंगाई राहत कैंप में मिला 9 योजनाओं का लाभ - Geeta Devi and Kohli Devi got the benefit of 9 schemes in inflation relief camp
रानीवाड़ा पंचायत समिति की आजोदर ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान गीता देवी व सांचौर पंचायत समिति की धमाणा ग्राम पंचायत में कोहली देवी द्वारा राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया। रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने गीता देवी को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर लाभांवित किया।
गीता देवी व कोहली देवी ने योजनाओं का लाभ मिलने की खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें