MODRAN NEWS मोदरान के श्री आशापुरी महोदरी माताजी की मंदिर पर 49वीं ध्वजा चढ़ाई
49th-flag-hoisting-at-the-temple-of-Shri-Ashapuri-Mahodari-Mataji-of-Modran |
MODRAN NEWS मोदरान के श्री आशापुरी महोदरी माताजी की मंदिर पर 49वीं ध्वजा चढ़ाई
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर / मोदरान ( 30 मई 2023 ) MODRAN NEWS स्थानीय कस्बे में स्थित श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर के समस्त भक्तों व गाव वासियो की और मंदिर पुजारी गौरख पुरी गोस्वामी व ध्वजा लाभार्थी परिवार के सदस्य अमीत राठौड़ जैन के परिवार द्वारा मन्दिर के प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव व ध्वजारोहण मंगलवार को प्रातः कालीन शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोचार के साथ धूमधाम से मनाया ।
इस अवसर पर श्री आशापुरी महोदरी माताजी मन्दिर ट्रस्ट के पुजारी गौरखपुरी गौस्वामी ने बताया कि श्री आशापुरी महोदरी माताजी मन्दिर के शिखर पर श्री आशापुरी माताजी के ध्वजारोहण के लाभार्थी परिवार रतनलाल भगवानदास राठौड़ जैन कालंद्री सिरोही परिवार की और अमीत राठौड़ जैन परिवार की और से माताजी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार के साथ मंदिर को रंग बिरंगी फूलों से सजावट की गई वहीं गाजे-बाजे व ढोल नगाड़ों की गुंज के साथ मन्दिर के शिखर पर लाभार्थी परिवार ने पंडितजी के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया।
इसके बाद माताजी को प्रसादी का भोग लगाया गया फिर श्री आशापुरी माताजी की महाआरती कर पुजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की । वही आपको ज्ञात रहे कि श्री आशापुरी महोदरी माताजी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा बुधवार 18 जुन 1975 को ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि विक्रम संवत 2032 को मंदिर की वर्षगांठ प्राण प्रतिष्ठा सामारोह आयोजन हर वर्ष की भांति आज 49 वे वर्ष पर ध्वजा दिवस पर मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण कर मनाया गया।
इस अवसर रतनलाल भगवानदास राठौड़ परिवार कालंद्री के परिवारजन, पुजारी गौरखपुरी, जगमालसिंह राजपुरोहित, प्रकाशपुरी गौस्वामी सहीत सैकडो श्रद्धालु मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें