Bhinmal news शिक्षा का अभिनव प्रयोग के तहत एकल ई- शिक्षा का प्रारम्भ
![]() |
Single-e-education-started-under-innovative-use-of-education |
Bhinmal news शिक्षा का अभिनव प्रयोग के तहत एकल ई- शिक्षा का प्रारम्भ
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 मई 2023 ) Bhinmal news एकल अभियान संभाग जोधपुर अंचल के संच गांधव में भारत के एकल विद्यालय गांव में शिक्षा का अभिनव प्रयोग के तहत एकल ई- शिक्षा का प्रारंभ किया गया ।
सुरेश बोहरा भाग श्रीहरि सत्संग समित्ति अध्यक्ष, किशनाराम माली अंचल अध्यक्ष के सानिध्य तथा रंजन बाग केन्द्रीय ई-शिक्षा प्रमुख के मार्गदर्शन में हुआ। इस दौरान रंजन बाग ने एकल विद्यालयों में ई शिक्षा की भूमिका बताई । सुरेश व किशनाराम ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन दूदाराम श्याम सम्भाग प्रशिक्षण प्रमुख ने किया ।
उदघाटन कार्यक्रम में भामाशाह हंजारीलाल संच समित्ति सचिव, जान मोहम्मद एसएमसी अध्यक्ष, रमेशकुमार भाग अभियान प्रमुख, गिरधारीराम अंचल अभियान प्रमुख, दिनेशकुमार अंचल कार्यालय प्रमुख, संच प्रमुख छगनलाल व ओमप्रकाश तथा समस्त आचार्य भाई बहिन उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें