Balotra news जोधपुर ACB टीम की जसोल में बड़ी कार्रवाई,आठ हजार की रिश्वत के साथ दो गिरफ्तार
![]() |
Big-action-of-Jodhpur-ACB-team-in-Jasol-two-arrested-with-bribe-of-eight-thousand |
Balotra news जोधपुर ACB टीम की जसोल में बड़ी कार्रवाई,आठ हजार की रिश्वत के साथ दो गिरफ्तार
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जसोल ( 30 मई 2023 ) Balotra news ए सी बी मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर ग्रामीण इकाई द्वारा आज दिनांक 30 मई 2023 मंगलवार को आठ हजार की रिश्वत के साथ दो गिरफ्तार, ग्राम पंचायत जसोल के ग्रामसेवक और सहायक को किया गिरफ्तार, पट्टा बनाने की एवज में आठ हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार, एसीबी टीम द्वारा अभी कार्रवाई जारी। और ऐसा बताया जा रहा है कि ग्राम विकास अधिकारी का जन्मदिन था।
जसोल ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक सुशील कुमार और सहायक ग्राम सेवक उदाराम को एंटी करप्शन ब्यूरो ने पट्टे के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया l
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक ने बताया कि बाड़मेर जोधपुर एसीबी टीम ने बाड़मेर के जसोल मे कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी और रोजगार सहायक को किया गिरफ्तार। जोधपुर एसीबी ने बाड़मेर जिले के जसोल में कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी व सहायक सचिव को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत पट्टा बनाने की एवज में डिमांड की थी। वहीं, टीम आरोपियों के घर व ठिकानों पर दबिश दे रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि ग्राम विकास अधिकारी का जन्मदिन था।
एसीबी के अनुसार परिवादी से शिकायत मिली थी कि बालोतरा पंचायत समिति की जसोल ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार और सहायक सचिव उदाराम आबादी भूखंड का पट्टा बनाने के लिए 8 हजार रुपए की डिमांड कर रहे है। जोधपुर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया गया।
इसमें ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार पुत्र मखनलाल निवासी इंद्रानगर कोतवाली, झुंझुनूं और सहायक सचिव उदाराम पुत्र कमाराम निवासी नयापुरा जसोल बाड़मेर रिश्वत की मांग की गई।
इस पर जोधपुर ग्रामीण एसीबी टीम के सीआई अनु चौधरी ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत की राशि देकर परिवादी को ग्राम पंचायत भेजा गया। वहां पर रिश्वत राशि लेते एसीबी टीम ने दोनों को दबोच लिया है। जोधपुर एसीबी (ग्रामीण) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) ओमप्रकाश चौधरी के मुताबिक टीम ने ग्राम विकास अधिकारी व सहायक सचिव दोनों को 8 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं फिलहाल उसके घर व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। वहीं पट्टों से संबंधित सभी पत्रावली को जब्त कर लिया गया है।
व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर जारी किया
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाईन नंबर 1064 एवं व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहें कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें