Bhinmal news श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा महालक्ष्मी पाटोत्सव एक जून को
![]() |
Mahalaxmi-Patotsav-by-Shrimali-Brahmin-Samaj-on-June-1 |
Bhinmal news श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा महालक्ष्मी पाटोत्सव एक जून को
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 मई 2023 ) Bhinmal news श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा सदर बाजार स्थित महालक्ष्मी एवं कमलेश्वरी माता मंदिर का 38 वां पाटोत्सव एक जून को सम्पन्न होगा।
अध्यक्ष शेखर व्यास ने बताया कि पाटोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। समाज के कार्य में सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। सामाजिक कार्य को प्राथमिकता देनी चाहिए। एकता का भाव रखना चाहिए। सचिव भगवतीप्रसाद दवे ने बताया कि पाटोत्सव को लेकर सभी को जिम्मेदारियां सौपी गई है। पाटोत्सव में बुधवार को वामनाथ महादेव का लघूरुद्र, यज्ञ, रातिजोगा, आम सभा एवं बहुमान होगा। गुरुवार को कमलेश्वरी मंदिर से प्रातः शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से महालक्ष्मी मंदिर और कमलेश्वरी मंदिर ध्वजा चढ़ाकर मनसुखानंद आश्रम बगीची में जाएगी। दोपहर को आगामी वर्ष के चढ़ावे बोले जायेगे और बहुमान किया जाएगा। पाटोत्सव को लेकर आम सभा रखी गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें