बाड़मेर | Barmer : अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व बड़ी कार्यवाही , 2 आरोपी गिरफतार , बरामद डोडा पोस्त की कीमत करीब 15 लाख रूपये - JALORE NEWS
![]() |
Big-action-against-illegal-drugs-2-accused-arrested |
बिना नम्बरी स्कोर्पियों गाडी में भरे भारी मात्रा में 3 क्विंटल 83.800 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता -Success in recovering 3 quintals 83.800 kg of illegal doda poppy filled in numberless Scorpios vehicle
बाड़मेर ( 18 मई 2023 ) BADMER : बाड़मेर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद अणदोणियों की बेरी, राणासर खुर्द में दबिश दी जाकर बिना नम्बरी स्कोर्पियों गाडी में से 03 क्विंटल 83.800 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त कीमतन 15 लाख रूपये के बरामद कर दो मुलजिमानों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद प्च्ै ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुभाषचन्द, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्री शुभकरण, वृताधिकारी गुडामालानी के सुपरविजन में श्री ललित किशोर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद अणदोणियों की बेरी, राणासर खुर्द में दबिश दी जाकर बिना नम्बरी स्कोर्पियों गाडी में से 03 क्विंटल 83.800 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त कीमतन 15 लाख रूपये के बरामद कर दो मुलजिमानों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही का विवरण -
आज दिनांक 18.5.2023 को दोराने गश्त श्री ललित किशोर उ.नि. थाधिकारी आरजीटी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद अणदोणियों की बेरी, राणासर खुर्द में दबिश दी गई तो बिना नम्बरी एक स्कोर्पियों गाडी के पास खडे दो व्यक्ति भागने लगे जिनका पिछा कर दस्तयाब कर नाम पत्ता पुछा तो अपना नाम मनोहरलाल पुत्र श्री किशनाराम जाति विश्नोई निवासी अणदेणियों की बेरी व जगदीश पुत्र श्री किशनाराम जाति विश्नोई निवासी रोहिला पुर्व होना बताया जिन्हे दस्तयाब कर बिना नम्बरी स्कोर्पियों गाडी की तलाशी लेने पर गाडी की पिछे सीटो के स्थान पर काले रंग के 22 कट्टों में कुल 03 क्विंटल 83.800 किलाग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
अवैध डोडा पोस्त व स्कोर्पियों वाहन को जब्त कर आरोपी मनोहरलाल व जगदीश को गिरफ्तार कर पुलिस थाना रागेश्वरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपीयों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान व गहन पूछताछ की जा रही है बरामद अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीबन 15 लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस टीम का विवरण :-
1 श्री ललित किशोर उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी
2 श्री पेमाराम हैड कानि. 652 पुलिस थाना आरजीटी
3 श्री डालूराम कानि0 949 पुलिस थाना आरजीटी
4 श्री जोगेन्द्र कानि0 723 पुलिस थाना आरजीटी
5 श्री पदमाराम कानि0 65 पुलिस थाना आरजीटी
6 श्री प्रवीण कुमार कानि. 1511 पुलिस थाना आरजीटी
7 श्री नेमाराम कानि0 927 पुलिस थाना आरजीटी
8 श्री टीकमाराम कानि0 152 पुलिस थाना आरजीटी
9 श्रीमति केशी महिला कानि0 1605 पुलिस थाना आरजीटी
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें