बाड़मेर | Barmer : नाबालिग के अपहरण मामले मे 05 हजार रुपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता, अपहर्ता दस्तयाब - JALORE NEWS
![]() |
Success-in-arresting-a-criminal-carrying-a-reward-of-Rs-05-thousand-in-the-kidnapping-of-a-minor |
BADMER : नाबालिग के अपहरण मामले मे 05 हजार रुपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता, अपहर्ता दस्तयाब - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 18 मई 2023 ) नाबालिग को भगाने के मामले मे पिछले पांच माह से फरार आरोपी शीशपाल व नाबालिग अपहर्ता को ग्राम जयमलसर, बीकानेर से दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि दिनांक 01.01.23 को पुलिस थाना धनाउ पर मीठाबेरा, बामणोर से एक नाबालिग लड़की के अपहरण के दर्ज प्रकरण में अपहर्ता व आरोपी की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री धर्मेन्द्र डूकिया उप अधीक्षक पुलिस वृत्त चौहटन के निर्देशन में श्री भुटाराम नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए नाबालिग को भगाने के मामले मे पिछले पांच माह से फरार आरोपी शीशपाल व नाबालिग अपहर्ता को ग्राम जयमलसर, बीकानेर से दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई। आरोपी की दस्तयाबी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित था।
कार्यवाही पुलिसः-
अपरहण के प्रकरण में दोराने अनुसंधान व नाबालिग अपहर्ता की तलाश के आधार पर नाबालिग का अपहरण शीशपाल पुत्र तोलाराम जाति जाट निवासी देराजसर पुलिस थाना शेरुणा जिला बीकानेर द्वारा करना ज्ञात हुआ जिस पर पुलिस थाना धनाऊ व पुलिस थाना चौहटन की टीमो द्वारा बीकानेर मे आरोपी के घर व संभावित स्थानो पर तलाश की मगर कोई सुराग नही लगा। इसी दौरान प्रार्थिया द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जोधुपर मे हैबियस कॉर्पस रिट याचिका दायर की गई जिसपर आरोपी व भगवैया की दस्तयाबी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की गई।
दिनांक 12.05.2023 को श्री भुटाराम निपु मय जाब्ता द्वारा नाबालिग अपहर्ता व मुलजिम शीशपाल की तलाश बीकानेर जिले मे संभावित गांवो मे लगातार चार दिन तक सादा वस्त्रो मे रैकी करते हुए मुलजिम के रहवासी ठिकानो का पता कर दिनांक 16.05.2023 को पुलिस थाना नया शहर से पुलिस ईमदाद लेकर सरहद जयमलसर मे एक बैरे पर पहुंचे जहां से आरोपी शीशपाल व अपहर्ता को पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गये जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी शीशपाल व अपहर्ता का पैदल ही पीछा कर एक सुनसान खेत से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई। अपहर्ता को माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेशानुसार उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया। आरोपी शीशपाल को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीमः-
1. श्री भुटाराम नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन
2. श्री वेदपाल शिवरान निपु थानाधिकारी पुलिस थाना नया शहर बीकानेर
2. श्री जैसाराम कानि 164 पुलिस थाना धनाऊ
3. श्री दीपक कुमार कानि 1226 पुलिस थाना चौहटन
4. श्री मूलाराम कानि 1721 पुलिस थाना चौहटन
5. श्री शिवरतन कानि डीसीआरबी बाङमेर
6. श्री ओमप्रकाश कानि डीसीआरबी बाङमेर
7. श्री लुम्बाराम कानि डीसीआरबी बाङमेर
8. अनोप कुमार कानि 1700 पुलिस थाना चौहटन
9. श्रीमती बाली मकानि 1545 पुलिस थाना चौहटन
10. श्री छगनलाल कानि पुलिस थाना नया शहर जिला बीकानेर
11. श्रीमती प्रविणा मकानि पुलिस थाना नया शहर जिला बीकानेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें