भारुदा गांव में पहली बार जन्मदिन पौधा रस्म - JALORE NEWS
Birthday-plant-ceremony-for-the-first-time-in-Bharuda-village |
भारुदा गांव में पहली बार जन्मदिन पौधा रस्म - JALORE NEWS
सिरोही ( 13 मई 2023 ) उपखंड सुमेरपुर की ग्राम पंचायत भारुदा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे ओड़ा बस्ती में पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत को आमंत्रित कर जन्मदिन पर पौधा रस्म का कार्यक्रम आयोजित किया,
पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने गांव भारुदा जाकर कुपाराम -प्यारी देवी डाबी की पोती मनीषा उर्फ किट्टु को जन्मदिन पर कोटोन का पौधा व गौरेया हाउस भेंट कर पौधा रस्म की अदा साथ ही अभिभावक शंकरलाल - ममता देवी डाबी को 51 परिंडा व 51 गौरेया हाउस वितरण का संकल्प दिलवाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया किट्टु प्रत्येक जन्मदिन पर अपनी गुल्लक में धन जमा कर पौधा-रस्स के लिए खर्च करेंगी ,जो बच्चों के प्रेरणादाई पहल होगी
इस अवसर चम्पालाल डाबी ने बताया कि भारुदा गांव में जन्मदिन पर पौधा-रस्स पहली बार आयोजित हुई , प्रत्येक समाज को पौधा-रस्म अपनाई चाहिए ,
युवा समाज सेवी देवाराम कुमावत ने प्रकृति संरक्षण के लिए पौधा-रस्म को सराहनीय बताया कि तेज धुप में पशु पक्षियों के परिंडा लगाकर हम पुण्यार्थ का कार्य कर सकते हैं एक पक्षी भी पानी पीकर जाता है तो पौधा रस्म अपनाना सार्थक है
इस पौधा-रस्म कार्यक्रम में युवा समाज सेवी देवाराम कुमावत, धनकी देवी, चम्पालाल डाबी, गणेश राम, मोनिका,हिना, चिराग ,किशन ,निरमा देवी, विमला देवी सहित पर्यावरण प्रेमियों का सहयोग रहा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें