योगेश्वरी वरूणाची का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया - JALORE NEWS
Patotsav-of-Yogeshwari-Varunachi-was-celebrated-with-pomp |
योगेश्वरी वरूणाची का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 मई 2023 ) स्थानीय तलबी रोड पर सनकस एवं काश्यप दोनों गोत्र की कुलदेवी योगेश्वरी वरूणाची का 24 वां पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
योगेश्वरी वरूणाची मंदिर समिति सचिव अनिल व्यास ने बताया कि पाटोत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को माताजी के गुगरी और सुकड़ी का प्रसाद चढ़ा कर महिलाओं द्वारा रातीजगा दिया गया । सभी महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी लगाई एवं धूंधला निवासी गौ भक्त पीयूष त्रिवेदी के नेतृत्व में भजन संध्या का प्रोग्राम किया गया । जिसमें विभिन्न वेशभूषा धारी कलाकारों द्वारा नृत्य कला प्रस्तुत की गई जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया ।
सचिव अनिल व्यास ने बताया कि शनिवार को मंदिर प्रांगण को बहुत ही सुंदर तरीके से श्रृंगार पूजा से सजाया गया । प्रातः दोनों कुलदेवियों की श्रृंगार पूजा की गई और अभिजीत मुहूर्त में व्यास परिवार निम्बोडा द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई । दोपहर को हीरादेवी रांकालाल व्यास परिवार बाकरा रोड की तरफ से नवचंडी यज्ञ किया गया । विश्व कल्याण के लिए मां कुलदेवी के प्रति आहुतियां भी दी गई ।
मंदिर समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल त्रिवेदी की अध्यक्षता में दोपहर आगामी वर्ष के कार्यक्रम को लेकर चढ़ावे बोले गए । जिसमें मुख्य चढ़ावे अखंड ज्योत, वार्षिक पूजा, नवचंडी यज्ञ, पाटोत्सव की पूर्व संध्या पर भोजन, प्रात: अल्पाहार, रातीजगा एवं भजन संध्या, मेहंदी एवं गुलाल, प्रातः भोजन, सायंकालीन भोजन, सायंकालीन महाआरती, वार्षिक प्रसाद, पत्रिका, बाल भोग और चढ़ावा लाभार्थियों का स्वागत करने के चढ़ावे किए गए । दिन भर संपूर्ण राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं तमिलनाडु से भक्तजनों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर कन्हैयालाल त्रिवेदी, सुरेंद्र त्रिवेदी, शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी, रमेश व्यास, शैलेश व्यास, अंबालाल व्यास, निरंजन व्यास, हुकमेश्वर व्यास, महेंद्र व्यास, महेश व्यास, सतीश व्यास, जटाशंकर त्रिवेदी, चिरंजीलाल व्यास, पृथ्वीराज त्रिवेदी, रामचंद्र त्रिवेदी, गणपत व्यास, घनश्याम त्रिवेदी, प्रकाश व्यास, नंदकिशोर त्रिवेदी, प्रशांत त्रिवेदी, सुभाष त्रिवेदी, जयंतीलाल त्रिवेदी, दिलीप ब्यास, दिनेश व्यास, लीलाधर व्यास, गोपीलाल व्यास, गोपाल व्यास, पंकज व्यास, मीठालाल व्यास, दिलीप व्यास, प्रदीप त्रिवेदी, देवेंद्र त्रिवेदी, रंजन व्यास, विनोद त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में माताएं और गोत्री बंधु उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर राज्य मंत्री एवं श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र दवे ने भी कार्यक्रम में शिरकत की ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें