जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में लाभार्थियों ने करवाया पंजीयन - JALORE NEWS
![]() |
Camps-will-be-held-at-these-places-on-Thursday-in-urban-areas |
जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में लाभार्थियों ने करवाया पंजीयन - JALORE NEWS
जालोर ( 3 मई 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन को लेकर आमजन में उत्साह नजर आ रहा हैं। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 509783 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का मंगलवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 11 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 2 शिविर आयोजित किया गया। इनमें 509783 लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
--------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 85576, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 85576, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 47518, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 66675, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 9833, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 67963, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 48377, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 41341, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 50192 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 6732 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
--------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
बुधवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत डूडसी, रायथल, नोसरा, ओटवाला, दांतीवास, सीकवाड़ा, कुड़ा, अचलपुर, कोड, विरावा व मेघावा में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगरीय परिषद के वार्ड सं. 5 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में एवं भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 11 व 12 के लिए कपूरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण भीनमाल में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
---------------------------------------------------
गुरूवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held at these places on Thursday in urban areas
4 मई, गुरूवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगरीय परिषद के वार्ड सं. 5 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 11 व 12 के लिए कपूरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण भीनमाल, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 4 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नट कॉलोनी रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 7 व 8 के लिए गोगाजी मंदिर चौक सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
-----------------------------------
गुरूवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Thursday
जिले में 4 मई, गुरूवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत डूडसी, रायथल, नोसरा, ओटवाला, दांतीवास, सीकवाड़ा, कुड़ा, अचलपुर, कोड, जोधावास, ईटादा व नांदिया में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
-----------------------------------------------
इन स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - Permanent camps continue at these places
जालोर जिले में 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
---------------------------------------------------
लासू देवी व सोपू देवी को मिला 9 योजनाओं का लाभ - Lasu Devi and Sopu Devi got the benefit of 9 schemes
महंगाई राहत कैंप के दौरान आजोदर निवासी लासू देवी पत्नी सकलाराम मेघवाल एवं उम्मेदपुर स्थायी कैंप में सोपू देवी पत्नी मोडाराम ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री गामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया।
---------------------------------------------------
सुखराम ने कैंप में 8 योजनाओं से लाभांवित होने पर मुख्यमंत्री को किया सल्यूट - Sukhram saluted the Chief Minister for benefiting from 8 schemes in the camp
चितलवाना पंचायत समिति की विरावा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप के दौरान सुखराम को राज्य सरकार की 8 योजनाओं का लाभ मिला। जिसकी खुशी से उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के फोटो के समक्ष उन्हें सल्यूट कर महंगाई से राहत देने वाले इस प्रकार के कार्यों की सराहना की।
-----------------------------------------------------------------
83 वर्षीय वरजू देवी का सहारा बना महंगाई राहत कैंप - Inflation relief camp became the support of 83-year-old Varju Devi
उम्र के इस पड़ाव के दौरान रेवतड़ा निवासी 83 वर्षीय वरजू देवी जब महंगाई राहत कैंप में शिरकत की तो उनकी उम्र देखकर सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई ने उन्हें काउंटर पर ले जाकर त्वरित गति से उनका राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया।
वरजू देवी ने योजनाओं का लाभ मिलने की खुशी में सायला उपखण्ड अधिकारी का आभार जताते हुए राज्य सरकार के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाएँ चलाकर वृद्धजनों के साथ-साथ सभी वर्गों के हितों के लिए प्रयासरत है।
-----------------------------------------------------------------
बाड़मेर जिले के निवासी मंजुर खां ने रानीवाड़ा में 7 योजनाओं के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन - Manjur Khan, a resident of Barmer district, got the registration done for 7 schemes in Raniwada.
रानीवाड़ा में महंगाई राहत कैंप के दौरान बाड़मेर जिले के मुनिया (चोहटन) निवासी सकिना के परिवार के सदस्य मंजुर खां ने राज्य सरकार की 8 योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड देकर लाभांवित किया गया।
------------------------------------------------------------------------
शिविर में 30 वर्षों से पिता-पुत्रों के मध्य चल रहे भूमि विवाद का हुआ निपटारा - Settlement of land dispute going on between father and sons for 30 years in the camp
सांचौर पंचायत समिति की कोड ग्रा.पं. में आयोजित शिविर के दौरान प्रशासन की समझाईश पर 30 वर्षों से पिता-पुत्रों के मध्य चल रहे भूमि विवाद का आपसी सहमति से निस्तारण किया जाकर भूमि का बंटवारा किया गया।
शिविर प्रभारी सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद का अवलोकन करवाया तथा कोड ग्राम पंचायत के लालपुर ग्राम में स्थित खसरा नं. 3, 2/386, 18, 19, 20, 438/39 की कुल 6.58 हैक्टेयर भूमि के बंटवारे के लिए पिता कुंभाराम पुत्र मोतीराम कोली व दोनों पुत्रों को प्रशासन द्वारा समझाईश की गई। पिता व पुत्रों की आपसी सहमति से कुल 6.58 हैक्टेयर भूमि के 1/3 हिस्सा करते हुए प्रत्येक को 2.19 हैक्टेयर कृषि भूमि का बंटवारा कर उन्हें अलग-अलग खातों की जमाबंदी प्रदान की गई।
30 वर्षों से पिता-पुत्रों के मध्य चले आ रहे भूमि विवाद का निपटारा होने पर पिंता कुंभाराम की आँखों में खुशी के आँसू छलक उठे तथा उन्होंने हाथ जोड़कर राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार जताया तथा प्रशासन गाँवों के संग अभियान की सराहना की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें