भाई की मौत का गम और क्लेम की राशि के लिए रिश्वत की मांग करने वाले मैनेजर रंगे हाथों गिरफ्तार किया - JALORE NEWS
Manager-arrested-red-handed-for-brother-s-death-and-demanding-bribe-for-claim-amount |
भाई की मौत का गम और क्लेम की राशि के लिए रिश्वत की मांग करने वाले मैनेजर रंगे हाथों गिरफ्तार किया - JALORE NEWS
रिर्पोटर श्रवण कुमार औड़
बाड़मेर ( 3 मई 2023 ) राजस्थान के बाड़मेर में जिले से एक बड़ी खबर सामने आया है कि एक तरफ भाई की मौत का गम। दूसरी तरफ क्लेम की राशि के लिए रिश्वत देना। हर किसी को झकझोर देता है ऐसे ही मामले में जालोर की एसीबी टीम ने बाड़मेर में कार्रवाही करते हुए बधुवार को एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस के मैनेजर को बीस हजार की रिश्वत लेते रेलवे स्टेशन पर रंगे हाथों पकड़ा।एसीबी टीम ने मैनेजर राजेश कुमार पुत्र नारायणलाल कुंहार निवासी हनुवंत कॉलोनी जोधपुर हाल एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यहाँ है पुरे मामले
जालोर एसीबी के एएसपी महावीर सिंह राणावत ने बताया कि चुतराराम के भाई रमेश कुमार की एक्सिीडेंट में मौत हो गई। तो रमेश के मौत की क्लेम राशि बीस लाख रुपए बनी। जिसे पाने के लिए रमेश कुमार के भाई चुतराराम से एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस के मैनेजर राजेश कुमार ने 1 लाख 40 हजार की रिश्वत की डिमांड की। चुतराराम ने 25 हजार व 10 हजार की राशि राजेश कुमार को पहले ही दे चुका था।
लेकिन फिर से राजेश कुमान ने चुतराराम से बीस हजार की डिमांड की। जिसकी शिकायत चुतराराम ने जालोर एसीबी टीम को की तो जालोर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। तो सही पाई गई। एसीबी टीम ने बुधवार को कार्रवाही करते हुए बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर राजेश कुमार को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।एसीबी टीम ने मैनेजर राजेश कुमार पुत्र नारायणलाल कुंहार निवासी हनुवंत कॉलोनी जोधपुर हाल एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि परिवादी की इस शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस के रीजनल मैनेजर राकेश कुमार को बाड़मेर रेलवे स्टेशन के पास 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रीजनल मैनेजर राजेश कुमार के अन्य ठिकानों पर भी जालोर एसीबी की टीम दबिश दे रही है. फिलहाल जालौर एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दो किस्तों में पैसे देने था और 35 हजार रुपए दे चुका था पीड़ितः
परिवादी ने उसके भाई की सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने के बाद एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस के क्लेम के 20 लाख की राशि को जारी करने के एवज में एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार 1.40 लाख रुपए की मांग कर रहा है. दो किस्तों में 35 हजार परिवादी दे चुका है और अब राशि जारी करने की एवज में शेष रही राशि की मांग रहा है. इतना ही नहीं पैसे नहीं देने पर क्लेम राशि को होल्ड करने की धमकी दे रहा है.
बुधवार को बाड़मेर में जालौर एंटी करेप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. एसीबी टीम ने SBI जनरत इंशोरेंस के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया
*एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक)* ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाईन नंबर 1064 एवं व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहें कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें