जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में रूचि के साथ लाभार्थियों करवा रहे पंजीयन - JALORE NEWS
shukravaar-ko-in-sthaanon-par-lagenge-graameen-kshetr-mein-shivir |
जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में रूचि के साथ लाभार्थियों करवा रहे पंजीयन - JALORE NEWS
जालोर ( 4 अप्रैल 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन को लेकर आमजन बड़ी संख्या में रूचि ले रहे हैं। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 557105 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का गुरूवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 12 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें 557105 लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
-----------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 93106, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 93106, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 51696, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 72502, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 10961, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 73928, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 53949, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 45581, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 55366 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 6910 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए l
-----------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - aaj yahaan aayojit kie gae shivir
गुरूवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत डूडसी, रायथल, नोसरा, ओटवाला, दांतीवास, सीकवाड़ा, कुड़ा, अचलपुर, कोड, जोधावास, ईटादा व नांदिया में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगरीय परिषद के वार्ड सं. 5 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 11 व 12 के लिए कपूरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण भीनमाल, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 4 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नट कॉलोनी रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 7 व 8 के लिए गोगाजी मंदिर चौक सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
------------------------------------------------
शुक्रवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर shukravaar ko in sthaanon par lagenge shaharee kshetr mein shivir
5 मई, शुक्रवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 6 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 4 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नट कॉलोनी रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 7 व 8 के लिए गोगाजी मंदिर चौक सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
--------------------------------------------------
शुक्रवार को इन स्थानों पर लगेंगे क्षेत्र में शिविर - shukravaar ko in sthaanon par lagenge graameen kshetr mein shivir
जिले में 5 मई, शुक्रवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत दीगांव, वेडिया, बावडी, सिराणा, डाबली, करवाड़ा, दांतवाड़ा, जोधावास, ईटादा, नांदिया, सांकड़ व लाछीवाड़ में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में भैंस वंश का भी हो सकेगा बीमा - mukhyamantree kaamadhenu beema yojana mein bhains vansh ka bhee ho sakega beema
राज्य सरकार द्वारा 24 अप्रेल से 30 जून, 2023 तक आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंप के दौरान पशुपालन विभाग की मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के अंतर्गत पशुपालकों के दुधारू पशुधन का बीमा के लिए पंजीयन किया जा रहा हैं। इस योजना में दुधारू गाय के साथ भैंस वंश को भी सम्मिलित कर लिया गया है l
-----------------------------------
इन स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - in sthaanon par sthaayee kaimp nirantar jaaree
जालोर जिले में 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैंl
------------------------------------------------------------------
फुसी देवी, तेजी देवी, जमना देवी व भादी देवी को मिली महंगाई से राहत - phusee devee, tejee devee, jamana devee va bhaadee devee ko milee mahangaee se raahat
जसवंतपुरा पंचायत समिति की सीकवाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप के दौरान फुसी देवी पत्नी चीनाराम, तेजी देवी पत्नी अजबाराम, जमना देवी पत्नी जीवाराम व भादी देवी पत्नी सामिदाराम ने विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया।
उन्होंने मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिलने पर खुश होकर बताया कि राज्य सरकार की इन योजनाओं का लाभ मिलने से उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी तथा पैसों की बचत होगी।
-------------------------------------------------------------------
जोधावास में आयोजित कैंप में भेरूसिंह को मिला 8 योजनाओं का लाभ - jodhaavaas mein aayojit kaimp mein bheroosinh ko mila 8 yojanaon ka laabh
चितलवाना पंचायत समिति की जोधावास ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप के दौरान भेरूसिंह को राज्य सरकार की 8 योजनाओं का लाभ मिला। जिसकी खुशी से उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए महंगाई से राहत देने वाले इस प्रकार के कार्यों की सराहना की।
---------------------------------------------------------------
उम्मेदपुर निवासी लालाराम ने 8 योजनाओं के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन - ummedapur nivaasee laalaaraam ne 8 yojanaon ke lie karavaaya rajistreshan
महंगाई राहत कैंप के दौरान उम्मेदपुर निवासी लालाराम ने राज्य सरकार की 8 योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड देकर लाभांवित किया गया।
----------------------------------------------
विधवा मगी व उसकी पुत्रियों को मिला खातेदारी हक - vidhava magee va usakee putriyon ko mila khaatedaaree hak
सांचौर पंचायत समिति की पहाड़पुरा में आयोजित शिविर के दौरान विधवा मगी व उसकी दो पुत्रियों को कृषि भूमि में खातेदारी का हक मिला।
शिविर प्रभारी सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद की जांच करवाई तथा नियमानुसार कार्यवाही कर मगी पत्नी जगा तथा उसकी दोनों पुत्रियों हेमी व शोभाग को उनका खातेदारी हक दिलाते हुए जमाबंदी प्रदान की। जिस पर मगी व उसकी पुत्रियों ने प्रशासन का आभार जताते हुए राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें