सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा उद्योग मंत्री ने किया महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण - JALORE NEWS
Minister-of-Social-Justice-and-Empowerment-and-Minister-of-Industry-inspected-inflation-relief-camps |
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा उद्योग मंत्री ने किया महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण - JALORE NEWS
अलवर ( 4 मई 2023 ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने गुरुवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव दादर में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। मंत्री जूली ने कहा कि बढती महंगाई के दौर में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के जरिए प्रदेश में बड़ी संख्या में परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम सभी की यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि वृद्धजन व जरूरतमंद व्यक्ति को कैंप तक पहुंचाकर उनका पंजीकरण करवाए एवं संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। इस दौरान उन्होंने महंगाई राहत कैंप में आए नागरिकों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी प्रदान की व कैम्पों का फीडबैक लिया।उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने गुरुवार को बानसूर की ग्राम पंचायत चूला में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। मंत्री रावत ने कहा कि बडी संख्या में आमजन इन महंगाई राहत कैम्पों में पहुंचकर प्रमुख दस योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह कैम्प महंगाई से राहत दिलाने में मददगार साबित हो रहे हैं।
इनका कहना है कि
आज दादर में 43 वर्षीय दिव्यांग शिंभूदयाल का मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया और जल्द ही इनकी दिव्यांग पेंशन भी शुरू हो जायेगी तो उसके परिवार के चेहरे पर मुस्कान देखकर लगा की मेरा सामाजिक कल्याण विभाग का मंत्री बनना सफल हो गया, अगर मेरे हाथ से किसी एक व्यक्ति का भी भला होता है तो मुझे मेरे पिताजी की कही वो बात याद आ जाती है, की बेटा खुद चाहे थोड़ा दुःख पा लेना लेकिन अगर तुम सक्षम हो तो अपने परिवार और समाज के जरूरतमंद की मदद करने से बिलकुल मत हिचकना l
टीकाराम जूली
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें