जल जीवन मिशन के तहत प्लम्बर, फीटर व इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में शुरू होंगे प्रशिक्षण - JALORE NEWS
jal-jeevan-mishan-ke-tahat-plambar-pheetar-va-ilektreeshiyan-tred-mein-shuroo-honge-prashikshan |
जल जीवन मिशन के तहत प्लम्बर, फीटर व इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में शुरू होंगे प्रशिक्षण - JALORE NEWS
जालोर ( 4 मई 2023 ) जिले में जल जीवन मिशन के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्लम्बर, फीटर व इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में 3 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किये जायेंगे ।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जालोर के अधीक्षण अभियंता तारांचद कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में ग्राम स्तर पर कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराने एवं योजनान्तर्गत ग्रामीण युवाओं को अधिक से अधिक लाभांवित करने के लिए वाटर एण्ड सेनिटाईजेशन ऑर्गेनाईजेशन एसडब्ल्यूएसएम, पीएचईडी विभाग एवं कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले के 1200 अभ्यर्थियों के लिए लघु अवधि प्रशिक्षण कुल 18 घंटे का तीन दिवसीय नॉन रेजिडेंसियल प्रशिक्षण औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आईटीआई) जालोर व रानीवाडा केन्द पर दिया जाकर प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।
प्रशिक्षण के आशार्थी अपने आवेदन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति से अनुमोदन करवाकर ईमेल dwsmjalore@gmail.com पर भेज सकते हैं अथवा पीएचईडी के नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर आईटीआई केन्द्रों पर आवेदन लेकर जमा करवाये जा सकेंगे। प्रशिक्षण के लिए जालोर केन्द्र का नोडल अधिकारी पीएचईडी जालोर के अधिशाषी अभियंता श्यामबिहारी बैरवा एवं रानीवाडा केन्द्र का नोडल अधिकारी पीएचईडी भीनमाल के अधिशाषी अभियंता हेमंत कुमार वैष्णव को बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में 400 प्लम्बर, 400 फीटर, 400 इलेक्ट्रिशियन के कुल 1200 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित हैं जिसमें आईटीआई केन्द्र जालोर के लिए प्लम्बर 400, फीटर 200 व इलेक्ट्रिशियन 200 तथा आईटीआई केन्द्र रानीवाड़ा के लिए फीटर 200 व इलेक्ट्रिशियन 200 के लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई हैं तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण है व महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेंगी। पीएचईडी विभाग में पूर्व से काम कर रहे कार्मिको को आयु सीमा में 5 वर्ष छूट रहेगी। प्रत्येक ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति अपने क्षेत्र के 3-3 अभ्यर्थियों के नाम अनुमोदन कर भिजवा सकती हैं, इसके लिए पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को अपने क्षेत्राधीन अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रशिक्षित युवा अपने क्षेत्र में आवश्यकतानुसार ग्रामीण पेयजल योजनाओं में वीडब्ल्यूएससी के माध्यम से कार्य कर सकेंगे ।
उन्होंने बताया कि आईटीआई केन्द्रां पर यह प्रशिक्षण निःशुल्क दिये जायेंगे तथा प्रशिक्षण का समय प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत पीएचईडी के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य आईटीआई केन्द्र के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें