JALORE NEWS तैनात कानिस्टेबल ने लावारीश मिले बैग व मूल दस्तावेज मालिक को लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
![]() |
Deployed-constable-returned-the-unclaimed-bag-and-original-documents-to-the-owner-and-showed-honesty |
JALORE NEWS तैनात कानिस्टेबल ने लावारीश मिले बैग व मूल दस्तावेज मालिक को लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 31 मई 2023 ) JALORE NEWS महज कुछ पैसों के लिए जहां भाई-भाई व दोस्तों के बीच झगड़े हो जाते हैं वहीं समाज में कुछ ऐसे लोग अभी भी हैं जो दूसरों के पैसों को अमानत समझकर उन्हें उसके असली मालिक तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों की बदौलत आज भी ईमानदारी ¨जदा है। ऐसी हीकिया है। दरअसल हुआ यूं कि
ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है । जालोर शहर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र से सम्बन्धित है। सह का रुपयों से भरा पर्स लौटाकर समाज के लिए एक उदाहरण पेश किया गया है
यहाँ है पुरे मामला
महेन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली जालोर में तैनात श्री सुरेन्द्र कानि 1004 ने कस्बा जालोर में डयूटी के दौरान लावारीश हालात में मिले बैग जिसमें मूल दस्तावेज- ड्रईविंग लाईसेंस, ई- श्रम कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड तीन मूल आधार कार्ड, बैंक ऑफ ईण्डीया, एचडीएफसी बैंक एवं बैंक ऑफ बडोदा की मूल चैक बुक, बैंक पास बुके व कुल 03 एटीएम कार्ड तथा लेनदेन की कुल 03 बिल बुको के साथ दैनिक रोज मर्रा के सामान, कपडे मिले।
उक्त मूल दस्तावेजो की जांच करने से तथा बैग मालिक के मोबाईल नम्बर नहीं मिलने से अपने निजी जानकारी व तकनीकी सहायता से खोये हुये सामान के स्वामी का पता लगाया गया। दिनांक 31.05.2023 को प्रार्थी के उपस्थित थाना आने पर मूल दस्तावेजो की सत्यता की जांच की जाकर प्रार्थी श्री महेन्द्रसिंह पुत्र श्री पाबुसिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी जोधपुर को मूल सामान सुपुर्द कर कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया।
श्री महेन्द्रसिंह ने अपने बैग व मूल दस्तावेजो को प्राप्त करने पर राहत महसुस की तथा बताया की मेरा उक्त सामान 01 मार्च 2023 को जोधपुर से गांधीधाम ट्रेन से जाते समय गायब हुआ था, मेरे इस बैग में मेरे व मेरे परिवार के मूल दस्तावेज थे, जिनके अभाव में मेरे सारे कार्य बाधित हो रहे थे,
आज पुलिस थाना कोतवाली जालोर की टीम ने मुझे मेरा खोया हुआ बैग व मूल दस्तावेज लोटाकर मुझे राहत दी हैं, प्रार्थी ने पुलिस टीम का धन्यवाद व आभार जताते हुए कहा की वास्तव में राजस्थान पुलिस सचैत व मुस्तैद है, आम जन को भी इसमें पुलिस मित्र के रूप में सहयोग करना चाहिए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें