JALORE NEWS 01 बच्ची को भिक्षावृति से करवाया मुक्त
![]() |
01-freed-the-girl-child-from-begging |
JALORE NEWS 01 बच्ची को भिक्षावृति से करवाया मुक्त
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 31 मई 2023') JALORE NEWS राजस्थान में आए दिन नन्हे-मुन्ने बच्चों को नौकरी करते दिखाई देते हैं और कई जगहों पर बच्चों को वहाँ भीख मांगते हुए भी दिखाई देते हैं ऐसे ही मामला जालौर के निकट बागरा से जुड़ा हुआ है ।
राजस्थान पुलिस द्वारा प्रदेशभर में चलाये जा रहे अभियान उमंग-1 के दौरान मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम द्वारा वहीं दूसरे दिन भी कार्वाही करते हुए 1 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते पाये जाने पर उसे दस्तयाब किया है। वहीं बच्चों को काम से मुफ्त कराके उन बच्चों को पुर्नवास हेतु बाल कल्याण समिति जालोर को पेश किया।
मोहनलाल थानाधिकारी बागरा ने बताया कि डॉ. किरन कंग सिद्ध जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान " उमंग- 1" के अन्तर्गत बाल भिक्षावृति की रोकथाम हेतु श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत्त जालोर के सुपरविजन में श्री मोहनलाल थानाधिकारी बागरा के नैतृत्व में गठित टीम श्री मुलाराम एएसआई मय जाब्ता द्वारा रेल्वे स्टेशन बागरा के पास ट्रेन के आवागमन के समय ट्रेन व बसो में बैठे यात्रियों से पैसे मांगते हुए 01 बच्ची भिक्षावृति करते पाये जाने पर संरक्षण में लिया जाकर पुर्नवास हेतु बाल कल्याण समिति जालोर को पेश किया।
कार्यवाही पुलिस टीम :-
1. श्री मुलाराम सउनि
2 श्री रमेशकुमार कानि 1056,
3. सुश्री गंगाकुमारी मकानि 1060 पुलिस थाना बागरा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें