CRIME NEWS
सुनार के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा, शत प्रतिश माल बरामद करने में सफलता, तीन आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Disclosure-of-robbery-with-goldsmith-100-percent-success-in-recovering-goods-three-accused-arrested |
सुनार के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा, शत प्रतिश माल बरामद करने में सफलता, तीन आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 1 मई 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि दिनांक 18.04.23 को पुलिस थाना रामसर के हल्का क्षैत्र सरहद अजबपुरा हाथमा के पास मुख्य रोड पर सुनार के साथ पिस्टल दिखाकर सोने-चॉदी के गहने लूटने के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर खुलासा करने के दिये गये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी चौहटन के सुपरविजन में श्री दाउद खान उ.नि. थानाधिकारी रामसर मय टीम व डीएसटी टीम द्वारा वारदात का खुलासा करते हुए 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर लूटा गया शतप्रतिशत माल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
प्रकरण का विवरणः-
दिनांक 19.04.23 को प्रार्थी श्री हुक्माराम जाति सोनी निवासी खडीन ने पुलिस थाना रामसर पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 18.4.23 को शाम को करीब 6.30 बजे मै गांव परा से अपनी दुकान को बंद करके मोटरसाईकिल पर अपने घर आ रहा था, अजबपुरा की सरहद में दो मोटरसाईकिल सवार अज्ञात मुलजिमान ने मोटरसाईकिल को आगे रोककर पेट्रोल के रूपये मांगे तो मेरे द्वारा मना करने पर उन्होनें मेरी कनपटी पर पिस्टल रखकर जबरदस्ती से मेरा थैला छिन कर भाग गये। थैली में करीब 8 ग्राम सोना एवं करीब 01 किलोग्राम से अधिक चॉदी के जेवरात थे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर मुलजिमान की तलाश पतारसी शुरू की गयी।
कार्यवाही पुलिस :-
सोने-चॉदी के व्यापारी के साथ हुयी लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए दिये गये निर्देशानुसार थानाधिकारी रामसर मय टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर सम्पूर्ण जानकारी कर अज्ञात मुलजिमान की तलाश हेतु जिले भर में नाकाबंदी करवायी गयी। अज्ञात मुलजिमान की पहचान हेतु संभावित रूट का पता कर संदिग्ध लोगों के बारें में सूचना एकत्रित की गयी। पुलिस द्वारा आसूचना संकलन करते हुए मुलजिमान की पहचान की जाकर 1. भवानीसिंह पुत्र बाघसिंह गोद पुत्र छुगसिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी राणीगांव पुलिस थाना सदर 2.शैतानसिंह पुत्र कमलसिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी सनाउ पुलिस थाना चौहटन व 3. जयसिंह उर्फ जसवंतसिंह पुत्र हीरसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी परो पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण को थानाधिकारी रामसर मय टीम एवं डीएसटी टीम द्वारा दस्तयाब कर पूछताछ की गयी तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया जिसपर मुलजिमानों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जा से लूटा हुआ माल बरामद करने में सफलता हासिल की गई। आरोपियों से अग्रीम अनुसंधान पूछताछ की जा रही है।
इस लूट का प्लान जयसिंह उर्फ जसवंतसिंह ने बनाया था जो पूर्व से प्रार्थी को जानता था उसने ही अपने दोनों दोस्तों को बुलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिलवाया। गिरफ्तार शुदा मुलजिमान आले दर्जे के बदमाश हैं। आरोपी जयसिंह महिला पुलिस थाने के एक प्रकरण में वांछित अपराधी है। आरोपी भवानीसिंह के खिलाफ पूर्व में 03 आपराधिक प्रकरण एवं शैतानसिंह के खिलाफ 01 प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीम :-
1. श्री दाउद खान उनि. थानाधिकारी रामसर
2. श्री गोरधनराम एचसी नं. 182 पुथा रामसर
3. श्री अमीन खान सउनि. डीएसटी बाडमेर
4. श्री महिपालसिंह एचसीडीएसटी बाडमेर
5. श्री जालमसिंह एफसीडीएसटी बाडमेर
6. श्री निंबसिंह एफसीडीएसटी बाडमेर
7. श्री पनाराम एफसीनं. 1117 पुथा रामसर
8. श्री अभिषेक कानि. नं. 1329 पुथा रामसर
9. श्री राजेश कानि. नं. 1085 पुथा रामसर
10. श्री मोहन कानि. नं. 1731 पुथा रामसर
11. श्री बाबुराम कानि. नं. 612 पुथा. रामसर
12. श्री ओमप्रकाश कानि. डीसीआरबी बाडमेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
wa.me/918239224440
Via
CRIME NEWS
एक टिप्पणी भेजें