आत्म हत्या करने का विडियो वायरल करने वाले युवक को किया दस्तयाब - JALORE NEWS
Youth-arrested-for-making-video-of-suicide-viral |
आत्म हत्या करने का विडियो वायरल करने वाले युवक को किया दस्तयाब - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 1 मई 2023 ) जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिंगत आनन्द IPS ने बताया कि आज दिनांक 30.04.2023 को एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का विडियो वायरल होने पर वृताधिकारी वृत चौहटन के निर्देशन में पुलिस थाना गड़रारोड़ मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ उसकी लोकेशन को ट्रेस कर बाड़मेर रेल्वे स्टेशन से दस्तयाब कर जान बचाने में सफलता प्राप्त की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
आज दिनांक 30.04.2023 को पुलिस थाना गडरारोड के आसूचना अधिकारी श्री खीमसिह कानि. ने थानाधिकारी श्री बाबुलाल उ.नि. को जरिये वाटसअप एक विडियो भेजा, उक्त विडियो में एक व्यक्ति परेशान होकर आत्महत्या करने की बात बता रहा है। जिसपर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उसकी पहचान श्री महेश कुमार पुत्र घनश्याम दास जाति महेश्वरी निवासी गडरारोड के रूप में हुई।
विडियो में महेश कुमार के बोले शब्दो की गम्भीरता को देखते हुऐ उसके द्वारा आत्महत्या करने का अंदेशा होने से पुलिस टीम द्वारा उसके मोबाईल नम्बर ज्ञात कर उक्त नम्बरो की साईबर सेल बाडमेर से लोकेशन ज्ञात करने पर लोकेशन बाडमेर रेल्वे स्टेशन की आने पर पुलिस थाना गडरारोड के आसूचना अधिकारी श्री खीमसिंह कानि. व विमलेश कानि. जो गेम्स डयुटी में बाड़मेर आये हुऐ थे को तुरन्त रेल्वे स्टेशन पर भेजकर महेश कुमार को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई। व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा तत्परता दिखते हुए तुरन्त ही आत्महत्या करने वाले को दस्तयाब कर उसकी जान बचाने का मान्वीय कार्य किया गया है।
कार्यवाही में शामिल टीम-
1. श्री बाबुलाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारोड।
2. श्री महिपालसिह हैडकानि डीसीआरपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाडमेर।
3. श्री प्रवीण कुमार कानि पुलिस थाना गडरारोड (विशेष भुमिका)।
4. श्री खीमसिह कानि पुलिस थाना गडरारोड (विशेष भुमिका)।
5. श्री विमलेश कानि. पुलिस थाना गड़रारोड़। (विशेष भुमिका)।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें