भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कृषि लोन मेले का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Agriculture-loan-fair-organized-by-State-Bank-of-India |
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कृषि लोन मेले का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 1 मई 2023 ) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रविवार को वतन रेसोर्ट, बिशनगढ़ में कृषि लोन मेले का आयोजन किया गया जिसमें कृषि एवं एवं सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 10.75 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसबीआई के उप महाप्रबंधक प्रमोद नारायण तिवारी ने कृषि से संबंधित एवं सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया। एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक स्वामी ने जानकारी दी की जिले में कार्यरत स्टेट बैंक की 37 शाखाओं में संपर्क कर व्यवसाय या कृषि उन्नयन के लिए आवेदन कर ऋण सुविधा प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि खाताधारक योनो एसबीआई एप द्वारा डिजिटल बैंकिंग की सुविधा का घर बैठे लाभ ले सकते हैं।
कार्यक्रम के विशिस्ट अतिथि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.आर.बी. सिंह ने जिले में कृषि क्षेत्र की अपार संभावनाआें, फसल बीमा योजना एवं कृषि में अनुदान संबंधित योजनाओं में भारतीय स्टेट बैंक के अवलेखनीय योगदान के बारे में बताया।
कार्यक्रम में कृषि से संबंधित विभिन्न ऋण योजनाएँ एवं सरकार द्वारा प्रायोजित वाईओजेएनएआईवाई के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान राजीविका की डीपीएम चिदम्बरा परमार, एनयूएलम डीपीएम नरेंद्र परिहार, लीड बैंक मैनेजर तेज कुमार जलूथरिया सहित जिले की 37 एसबीआई के शाखा प्रबन्धक व अधिकारी एवं विभिन्न गाँवों के किसानों एवं ग्राहकां ने भाग लिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें