दुपहिया वाहन चोरी प्रकरणों का खुलासा, दो मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता, एक मुलजिम गिरफतार - JALORE NEWS
![]() |
Disclosure-of-two-wheeler-theft-cases-success-in-recovering-two-motorcycles-one-accused-arrested |
दुपहिया वाहन चोरी प्रकरणों का खुलासा, दो मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता, एक मुलजिम गिरफतार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 13 मई 2023 ) बाड़मेर में जिला में समदड़ी थाना क्षेत्र में अलग अलग शादी समारोह से चोरी की गई दो मोटरसाईकिले बरामद कर एक मुलजिम गिरफतार करने मे सफलता हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुभाषचन्द खोजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्रीमति नीरज शर्मा वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरविजन मे शारदा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा चौधरीयो का वास समदड़ी से दो अलग अलग शादी समारोह से चोरी की गई दो मोटरसाईकिले बरामद कर एक मुलजिम गिरफतार करने मे सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण-
दिनांक 10.05.2023 को पुलिस थाना समदड़ी मे श्री रणछोड़ राम चौधरी निवासी चौधरीयो का वास समदड़ी ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 06.05.2023 को मेरे भाई के घर सभा थी। तब मेरे घर के आगे मोटरसाईकिल खड़ी थी। उस रोज शाम करीबन 4 बजे मेहमान जाने के बाद मैने मेरी मोटरसाईकिल नंबर आरजे 39 एसई 7544 नही मिली। जिसे मेरे घर के आगे से कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया।
इसी तरह दिनांक 09.05.23 को मेरे भाई सावलराम पुत्र मुलाराम चौधरी निवासी समदड़ी जो नई सिलावट समदड़ी मे शादी समारोह मे अपनी मोटरसाईकिल लेकर गया था। जहां से मोटरसाईकिल नंबर आरजे 04 एसएफ 7103 कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गये वगैरा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस -
वाहन चोरी प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए शारदा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी के नेतृत्व मे श्री हरिशंकर हैड कानि. मय टीम द्वारा मोटरसाईकिल व मुलजिम की तलाश पतारसी शुरू की गई। दौराने तलाश मुखबीर की सूचना पर आरोपी दलाराम पुत्र गोमाराम जाति चौधरी निवासी चौधरियो का वास समदड़ी के सरहद कांकराला स्थित ढाणी से एक मोटरसाईकिल बरामद की गई। तथा मुलजिम दलाराम को दिनांक 13.05.2023 को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो आरोपी ने दोनो मोटरसाईकिले चुराना स्वीकार किया गया तथा आरोपी की निशादेही से दुसरी मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी दलाराम जो प्रार्थी रणछोड़राम का रिश्ते मे भाई व सांवलराम का सगा भाई है। गिरफ्तार आरोपी दलाराम से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम-
1. शारदा उ.नि. थानाधिकारी पीएस समदड़ी
2. हरिशंकर हैड कानि 717
3. सुरेन्द्रकुमार कानि 1643
4. राजराकेश कानि 1257
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें