बाड़मेर / Barmer news : दुष्कर्म के प्रकरण में वांछित 5000/- रुपये के ईनामी अपराधी को गिरफतार करने मे सफलता - JALORE NEWS
Success-in-arresting-wanted-criminal-of-Rs-5000/-reward-in-case-of-rape |
दुष्कर्म के प्रकरण में वांछित 5000/- रुपये के ईनामी अपराधी को गिरफतार करने मे सफलता - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 13 मई 2023 ) राजस्थान के बाड़मेर जिले की बड़ी कार्रवाई की। नाबालिग के साथ रेप करने वाला आरोपी बीते तीन माह से फरार चल रहा था। इस पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। बाड़मेर महिला थाने की पुलिस ने फरारी काट रहे आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की दस्त्याबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपालसिंह अति. पुलिस अधीक्षक बाडमेर, श्री राजीव परिहार पुलिस उपअधीक्षक महिला सेल बाडमेर के निर्देशन मे श्री मूलाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना महिला के नेतृत्व मे थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा पुलिस थाना महिला बाडमेर के अपराध संख्या 37/2023 मे 5000/- रुपये के ईनामी फरार अभियुक्त मांगीलाल निवासी शोभाला जैतमाल हॉल कोडियासर पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की गई।
कार्यवाही पुलिस
पुलिस थाना महिला बाडमेर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रकरण मे अभियुक्त मांगीलाल पुत्र बाबुलाल जाति जाट उम्र 21 वर्ष निवासी शोभाला जैतमाल पुलिस थाना धोरीमना हॉल कोडियासर पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर घटना के बाद से फरार होने से पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा मुलजिम की गिरफ्तारी पर 5000/- रुपये के नकद ईनाम की घोषणा की गई तथा थाना पर विशेष टीम बनाकर फरार आरोपी की गिरफतारी के निर्देश दिये गये। श्री मुलाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना महिला के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी कर निगरानी रखते हुए आरोपी के निवास स्थान पर दबिश देकर आरोपी मांगीलाल को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई। दस्तयाब आरोपी से अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपी को दस्तयाब करने मे श्री सवाईराम हैड़ कानि की विशेष भूमिका रही है।
पुलिस टीम-
01. श्री मुलाराम नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना महिला बाडमेर
02. श्री सवाईराम हैडकानि 229 पुलिस थाना महिला बाडमेर
03. श्री आनन्दसिंह हैडकानि 874 पुलिस थाना महिला बाडमेर
04. श्री श्रीराम हैडकानि 188 पुलिस थाना महिला बाडमेर
05. श्री हुकमाराम कानि 682 पुलिस थाना महिला बाडमेर
06. श्री रोशन अली कानि. 1379 पुलिस थाना महिला बाडमेर
07. श्रीमती भगवती म.कानि 1585 पुलिस थाना महिला बाडमेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
ll
जवाब देंहटाएंhioijoijpokj
जवाब देंहटाएं