JALORE NEWS महंगाई राहत कैंपों में पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करें-जिला कलक्टर
![]() |
District-Collector-took-review-meeting-through-VC |
JALORE NEWS वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक - District Collector took review meeting through VC
जालोर ( 26 मई 2023 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में गुरुवार सायंकाल जिले में आयोजित किए जा रहे प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान व महंगाई राहत कैंपों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई जिसमे उन्होंने कहा कि इन कैंपों में शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को जोड़ने के लिए डोर-टू-डोर विशेष अभियान प्रारंभ किया जावें।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने वीसी के माध्यम से जुड़े उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, नायब तहसीलदारों सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर एवं अस्थाई महंगाई राहत कैंपों में पात्र लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन गाँवों व शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में प्राप्त होने वाले पेंशन सत्यापन के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनका निस्तारण करे ।
उन्होंने जिले में आयोजित हो रहे प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आपसी सहमति से खातों के विभाजन कार्य, नरेगा व शहरी रोजगार जॉब कार्ड पंजीकरण के कार्यों को समय पर पूर्ण करने एवं पात्र आवासीय पट्टों के आवेदनों का त्वरित निस्तारण कर लाभांवित करने की बात कही। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों के दौरान किराये के भवन में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि चिन्हीकरण कर पट्टे जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से अभियान के तहत प्राप्त हो रहे बिजली, पानी, श्रम, पेंशन, रोजगार सहित हैंड पंप मरम्मत, अवैध कनेक्शन, रास्तों के अतिक्रमण एवं राजस्व परिवादों का भी शिविरों में आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने शिविरो में जिले के स्थानीय लोक कलाकारों का भी अधिक से अधिक पंजीकरण करने की बात कही।
------------------------------------------------------------------
राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलपिंक के संबंध में चर्चा कर दिए निर्देश - Rajiv Gandhi discussed instructions regarding rural and urban Olympics
बैठक के दौरान जिला कलक्टर निशांत जैन ने जिले में 23 जून से आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक में जिले के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण व खेल आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों एवं प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक में पंजीकरण के लिए जिले के स्कूलों व कॉलेजों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों का पंजीकरण करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक के आयोजन के संबंध में ब्लॉक स्तर पर नियमित रूप से बैठक आयोजित करने के साथ ही खिलाड़ियों के पंजीयन के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार कर आगामी 10 जून तक निर्धारित लक्ष्य अर्जित करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एम.के.व्यास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
अब नया अंदाज़ में खबर
"jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें