IPL 2023 : आईपीएल का मैच पंजाब और दिल्ली का आज शाम 7 : 30 बजे , यहाँ मैच हिमाचल प्रदेश में खेल गया - JALORE NEWS
IPL-match-between-Punjab-and-Delhi-today-at-7:30-pm, |
IPL 2023 : आईपीएल का मैच पंजाब और दिल्ली का आज शाम 7 : 30 बजे , यहाँ मैच हिमाचल प्रदेश में खेल गया - JALORE NEWS
पंजाब ( 16 मई 2023 ) नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 64वा मैच 17 मई दिन बुधवार को पंजाब वर्सेस दिल्ली टीम के बीच खेला जायेगा, तो चलिये जानते हैं कि पंजाब वर्सेस दिल्ली का मैच कौन जीतेगा IPL 2023(Punjab vs Delhi ka match kaun jitega)
पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच पिच रिपोर्ट 2023 (PBKS vs DC match pitch report in hindi ipl 2023 - वर्तमान समय में दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग आईपीएल 2023 भारत में खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई इस टी20 लीग के अब तक 15 सफल सीजन खेले जा चुके है व ये इस टूर्नामेंट का 16वां सीजन है.
आईपीएल 2023 के अब तक 63 मैच समाप्त चुके है जबकि बुधवार को 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) व पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है कैसी है पंजाब बनाम दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (Punjab kings vs Delhi Capitals match pitch report in hindi 2023)
पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच पिच रिपोर्ट 2023 | PBKS vs DC match pitch report in hindi ipl
जैसा कि गौरतलब है आईपीएल 2023 का 64वां बुधवार 17 मई को पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इस स्टेडियम की स्थापना साल 2003 में हुई व इस मैदान पर 23000 दर्शक एक साथ बैठकर लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम (HPCA cricket stadium) की बात करें तो ये एक संतुलित पिच है जो गेंदबाज़ व बल्लेबाज दोनों को मदद करती है. नई गेंद से तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करते है शुरुआती ओवरों में पिच से अच्छा उछाल व स्विंग मिलता है जबकि बल्लेबाज़ को शुरुआती ओवरों में खेलने में दिक्कत होती है लेकिन थोड़ी देर बाद पिच सपाट हो जाता है इसके बाद बल्लेबाज खुलकर शॉट खेल पाते है।
जैसे जैसे खेल और आगे बढ़ता है पिच खराब होना शुरू हो जाती है जो स्पिनरों को फाफी मदद करती हैं और फिर से बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत होती है. यानी कि दूसरी पारी में यहां स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है क्योंकि यहां पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला आईपीएल रिकॉर्ड | ekana stadium ipl record
जैसा कि गौरतलब है लखनऊ के ये स्टेडियम नया है जिसके कारण यहां ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नही खेले गए और इसके अलावा मौजूदा सीजन यानी आईपीएल 2023 में इस मैदान पर पहला मैच होना है हालांकि इस पिच अब तक आईपीएल के 9 मैच खेले जा चुके है जिसमे से 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है जबकि चेस करने वाली टीम ने भी 4 मैच जीते है.
कुल आईपीएल मैच - 09
पहले बल्लेबाजी - 05 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 04 मैच जीते
धर्मशाला स्टेडियम की इस पिच पर आईपीएल में पहले पारी का बल्लेबाजी औसत स्कोर 175 रन है जबकि दूसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत 146 रन का रहा है. जिसे देखकर कहा जा सकता है इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा फायदेमंद है।
पहली पारी का औसत - 175
दूसरी पारी का औसत - 146
HPCA STADIUM, DHARAMSHALA पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 232/2 (PBKS)
इस पिच पर एक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स टीम के नाम है. आईपीएल 2011 में पंजाब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मैच में 232 रन ठोक दिए थे जिसके जवाब में RCB टीम 121 रनों पर ही सिमट गई थी।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team Lowest score - 116/10 (PBKS)
जबकि इस मैदान पर एक आईपीएल मैच में सबसे कम रन बनाने वाली टीम भी पंजाब किंग्स ही है. आईपीएल 2011 में एक मैच में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 198/2 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पंजाब टीम मात्र 116 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman ipl
धर्मशाला स्टेडियम पर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन पंजाब के पूर्व बल्लेबाज़ शॉन मार्श ने बनाये है. मार्श ने 7 मैचों की 7 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 66.54 की शानदार औसत से 334 रन बनाए. जिस दौरान इन्होंने 3 बार अर्धशतकीय पारी खेली है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets ipl
जबकि इस मैदान पर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट पंजाब टीम के पूर्व व मुंबई टीम के वर्तमान स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने चटकाये. पीयूष चावला ने 9 मैचों में 7.18 से रन देते हुए 13 विकेट अपने नाम किये है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला का मौसम | dharamshala cricket stadium weather report
दिल्ली बनाम पंजाब आईपीएल 2023 का 63वां मैच बुधवार को होना है. बुधवार को धर्मशाला के मौसम ही बात करें तो वैसे तो इन दिनों भारत में काफी गर्मी है लेकिन धर्मशाला का तापमान भारत के और इलाकों के मुकाबले काफी कम रहता है. क्रिकेट दर्शक जानना चाहते है क्या मौसम इस मैच को प्रभावित करेगा?
तो आपको बता दे बुधवार को धर्मशाला का मौसम मैच के लिहाज से काफी अच्छा है. मैच वाले दिन अधिकतक तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक गिर सकता है. मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत है. हालांकि ये केवल एक अनुमान है. उम्मीद है इस मैच में बारिश खलल न डाले और बुधवार को दिल्ली व पंजाब के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।
पंजाब वर्सेस दिल्ली मैच कितने बजे से है 2023 | PBKS vs DC match kitne baje se hai ipl 2023
पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा. जबकि इस मैच का टॉस 7 बजे होगा।
PBKS vs DC head to head record in hindi
Punjab kings vs Delhi capitals हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही आईपीएल इतिहास की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच भी खेल चुकी है.
दिल्ली व पंजाब के बीच अब तक कुल 31 आईपीएल मैच खेले का चुके है जिसमें से पंजाब टीम ने 16 मैच जीते है जबकि दिल्ली टीम भी 15 मैच जीतने में कामयाब रही है. PBKS vs DC head to head record के अनुसार दोनों ही टीमों में कांटे की टक्कर दिख रही है।
कुल आईपीएल मैच - 31
पंजाब ने जीते - 16
दिल्ली ने जीते - 15
आईपीएल में अबतक पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 30 मैच खेले जा चूके हैं, जिसमे से 16 मैच पंजाब किंग्स ने और 15 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं.
भविष्यवाणी विजेता – पंजाब किंग्स
पंजाब और दिल्ली के बीच अबतक खेले गए मैच रिकार्ड में कुछ ज्यादा अंतर नही हैं लेकिन आईपीएल 2023 में दोनों टीमो के प्रदर्शन को देखा जाये तो पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स से कही आगे नज़र आती हैं.
आईपीएल 2023 में दोनों टीमो के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता हैं कि पंजाब वर्सेस दिल्ली मैच को पंजाब किंग्स टीम जीतेगा.
पंजाब वर्सेस दिल्ली मैच, समय और मैदान –
मैच - पंजाब vs दिल्ली
तारीख -- 17 मई, बुधवार
समय - शाम 7;30 बजे
मैदान - हिमांचल प्रदेश स्टेडियम, धर्मशाला
पंजाब वर्सेस दिल्ली के बीच का यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
यह मैच हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जायेगा.
धर्मशाला का यह मैदान आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान हैं.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें