जोधपुर में आयोजित हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन का निमंत्रण देने स्वामी आदित्यवेश पहुंचे जालोर - JALORE NEWS
Swami-Adityavesh-reached-Jalore-to-invite-the-International-Arya-Mahasammelan |
जोधपुर में आयोजित हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन का निमंत्रण देने स्वामी आदित्यवेश पहुंचे जालोर - JALORE NEWS
जालोर ( 17 मई 2023 ) जोधपुर में आयोजित हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन का निमंत्रण देने स्वामी आदित्यवेश के नेतृत्व में आर्य नेता जालोर पहुंचे।सभी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा सम्मेलन की सफलता की कामना करते हुए जालोर के आर्य वीरों ने 61हजार रुपए की राशि भेंट की।
पुरानी सब्जी मंडी स्थित आर्य वीर दल मुख्यालय वीरम व्यायामशाला में सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में राजस्थान का बड़ा कार्यक्रम 26,27 व 28 मई को जोधपुर के रेलवे सामुदायिक भवन में आयोजित किया जायेगा। इस तैयारियों का जायजा लेने तथा जालोर के आर्यजनों को निमंत्रण देने l
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वामी आदित्यवेश, आर्य वीर दल के राष्ट्रीय संयोजक भंवर लाल आर्य, भंवर लाल हटवाल तथा गजेसिंह भाटी यहां पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए स्वामी आदित्यवेश ने बताया की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आमंत्रित किया है। उनके अतिरिक्त प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री, 18 राज्यों के प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा प्रधान, आर्य समाज के सभी वरिष्ठ संन्यासी, विभिन्न गुरुकुलो के ब्रह्मचारी, वैदिक विद्वान तथा विदुषी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
उन्होंने बताया की जोधपुर सम्मेलन के बाद हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड, छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश में भी बड़े सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। सभा के प्रारंभ में आर्य समाज लालपोल के प्रधान विनोद आर्य , आर्य वीर दल के संचालक प्रशांत सिंह व संगठन मंत्री कान्तिलाल आर्य के नेतृत्व में सभी का आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर आर्य नेता भंवरलाल हटवाल को सरदारपुरा क्षेत्र जोधपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।
आर्य वीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए संगठन की रूपरेखा बताई। वही आर्य समाज के प्रधान दलपत सिंह आर्य ने सभी का आभार जताते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शिवदत्त आर्य ने किया।
महासम्मेलन के संयोजक भंवरलाल आर्य ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि कार्यक्रम में युवा सम्मेलन, राष्ट्र रक्षा सम्मेलन, आजादी के आंदोलन में आर्य समाज का योगदान विषय कर सम्मेलन, आर्य वीर व्यायाम सम्मेलन, संस्कृति रक्षा सम्मेलन, कवि सम्मेलन, एक शाम ऋषि दयानंद के नाम, सामाजिक समरसता सम्मेलन, महिला सम्मेलन, कार्यकर्ता सम्मान समारोह आदि का आयोजन किया जाएगा।
आर्य ने बताया की राजस्थान के सभी जिलों से आर्य वीर दल तथा आर्य सभा से जुड़े प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। यह कार्यक्रम राजस्थान के इतिहास का एक विशेष कार्यक्रम बनेगा। पहली बार आर्य समाज के लगभग सभी संन्यासी एक मंच पर दिखाई देंगे। यह सौभाग्य हमारे राजस्थान को ही प्राप्त होगा।
इस सम्मेलन में भारत में सबसे ज्यादा गुरुकुल स्थापित करने वाले संन्यासी स्वामी प्रणवानंद सरस्वती, हरियाणा में शराबबंदी आंदोलन के नेता स्वामी रामवेश, आर्य समाज के सर्वोच्च संगठन सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री प्रो. विट्ठल राव आर्य (हैदराबाद), वैदिक पुरोहित मंडल के प्रधान पंडित प्रेमपाल शास्त्री,(दिल्ली) गुरुकुल कांगड़ी के मुख्य अधिष्ठाता डॉक्टर दीनानाथ शर्मा,(हरिद्वार) आदिवास क्षेत्र में गुरुकुलों के संचालक स्वामी व्रतानन्द,(आमसेना) वैदिक मिशन मुंबई के अध्यक्ष डॉक्टर सोमदेव, इतिहास विशेषज्ञ डॉक्टर जवलंत कुमार (अमेठी), भारतीय भजनोपदेशक परिषद के अध्यक्ष सहदेव बेधड़क,(मुज्जफरनगर) कल्याणी आर्या,(हरियाणा), अशोक कुमार (ग्वालियर) आदि के अतिरिक्त कई विशेष हस्तियां आमंत्रित की गई हैं।
इस अवसर पर शिक्षाविद ओमप्रकाश खंडेलवाल, चंद्रप्रकाश रामावत, डूंगाराम सुथार, पूर्व पार्षद जगदीश आर्य, पूर्व पार्षद भरत मेघवाल, पूर्व पार्षद फूलाराम प्रजापत, सुशीलपाल सिंह गहलोत, अनूप लोढा,अम्बिकाप्रसाद तिवारी, मोहनलाल भादरू,,प्रवीण कुमार, इरफान खान,कैलाश कुमार,छगननाथ, श्रीमती प्रीति, श्रीमती नीलम, श्रीमती वीणा तेतरवाल,श्रीमती चीकू देवी, श्रीमती पावनी देवी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, आर्य वीर व वीरांगनाएँ उपस्थित थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें