आईपीएल का आज फिर डबल धमाका होगा दोपहर में हैदराबाद व लखनऊ के बीच में वही शाम 7.30 बजे दिल्ली और पंजाब के बीच मुकबला होगा - JALORE NEWS
IPL-will-again-double-blast-today |
आईपीएल का आज फिर डबल धमाका होगा दोपहर में हैदराबाद व लखनऊ के बीच में वही शाम 7.30 बजे दिल्ली और पंजाब के बीच मुकबला होगा - JALORE NEWS
हैदराबाद ( 13 मई 2023 ) आईपीएल के 16वें सीजन में शनिवार को फिर डबल धमाका होगा। दोपहर 3.30 बजे से 58वां मुकाबला हैदराबाद व लखनऊ के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा।
शाम 7.30 बजे से 59वें मैच में दिल्ली और पंजाब की भिड़ंत दिल्ली में होगी। लखनऊ टीम संकट से गुजर रही है। टीम दो हफ्ते से जीत की तलाश में है। उसे आखिरी जीत 28 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी। कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं और क्रुणाल पंड्या कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं, हैदराबाद टीम आठ दिन में तीसरा मैच खेलने उतरेगी।
There will be a double blast of IPL today again between Hyderabad and Lucknow in the afternoon and at 7.30 pm there will be a match between Delhi and Punjab.
Hyderabad (May 13, 2023) In the 16th season of IPL, there will be a double blast again on Saturday. The 58th match will be played between Hyderabad and Lucknow in Hyderabad from 3.30 pm. Delhi and Punjab will clash in the 59th match from 7.30 pm in Delhi. The Lucknow team is going through a crisis. The team has been looking for a win for two weeks. He got his last win on 28 April against Punjab Kings. Captain KL Rahul is out due to injury and Krunal Pandya is handling the responsibility of captaincy. At the same time, the Hyderabad team will play the third match in eight days.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें