इको एक्सरसाईज इवेंट का शुभारंभ - JALORE NEWS
Inauguration-of-eco-exercise-event |
इको एक्सरसाईज इवेंट का शुभारंभ - JALORE NEWS
सिरोही ( 7 मई 2023 ) उपखंड शिवगंज में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा इको एक्सरसाईज इवेंट का शुभारंभ मोक्षधाम छावणी परिसर किया गया ,
कार्यक्रम में पौधा रस्स प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि रायचन्द कालोनी में सुशीला कंवर ने अपने स्व.पति बालमुकुंद सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर नीम के पौधो रोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया 21 गौरेया हाउस वितरण का संकल्प दिलवाया
इको एक्सरसाईज इवेंट का अर्थ है प्रकृति संरक्षण में अपना श्रमदान स्वेच्छा से करें ,अचानक बीच में वर्षा व तेज हवाओं के कारण पौधे का झुकाव हो गया था करीब 21 पौधो के चारों ओर कांटों की बाडा बंदी की गई पौधे में उगवाई खरपतवार का निस्तारण किया गया,ये इंवेट तीन दिन तक चलेगा सेवा देने का इच्छुक व्यक्ति हमसे सम्पर्क कर सकता हैं आओ मिलकर धरती का श्रृंगार करें इस पौधा-रस्म कार्यक्रम में युवा समाज सेवी देवेन्द सिंह,आर्मी पुलिस नरेश कुमार,भंवरलाल ग्वाला,मानक भटनागर,दिनेश कुमावत सेवानिवृत्त वनपाल पन्नालाल, आदित्य कुमावत,सुशीला कंवर , देवेन्द्र सिंह,पवन कंवर, बिसन सिंह सोनू कंवर, कार्तिक पाल सिंह, गुड्डू, विवार्तिका राज, निरमा देवी, भरत कुमार सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें