जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती की 16 मई को दासपां में होगी विराट धर्म सभा , धर्म सभा में होंगे हज़ारों भक्त शामिल - JALORE NEWS
![]() |
Jagatguru-Shankaracha-ya-Sadanand-Saraswati-s-Virat-Dharma-Sabha-will-be-held-in-Daspan-on-May-16 |
जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती की 16 मई को दासपां में होगी विराट धर्म सभा , धर्म सभा में होंगे हज़ारों भक्त शामिल - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 मई 2023 ) द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का गादी पर पट्टाभिषेक होने के बाद पहली बार जिले में हिन्दू धर्म संदेश यात्रा पर आ रहे है।
जगतगुरू शंकराचार्य सदानन्द सरस्वती 16 मई को दासपां के दूधेश्वर महादेव मंदिर में विराट धर्म सभा को सम्बोधित करेंगे। सभा में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का पादूका पूजन और अभिनन्दन किया जाएगा।
यह जानकारी शहर की एक निजी होटल में रखी प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के प्रतिनिधियों ने दी। प्रेस वार्ता में खांडादेवल शंकराचार्य मठ के संत तीर्थनन्द ब्रह्मचारी, कार्यक्रम संयोजक श्रवणसिंह राठौड़, धर्म सभा आयोजन समिति के सदस्य गंगासिंह चाम्पावत, पूर्व रेंजर मगसिंह चौहान, समाजसेवी हबतसिंह, प्रकाश सोनी, भेरूपालसिंह दासपां ने बताया कि शंकराचार्य सदानंद सरस्वती दो दिन के दौरे पर जालोर आ रहे है। इसके तहत जगतगुरू शंकराचार्य सदानंद सरस्वती 15 मई को दण्डी स्वामी कैलाश आश्रम शंकराचार्य मठ आयेंगे । जहां ब्रह्मलीन जगतगुरू शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती के शिष्य तीर्थनन्द ब्रह्मचारी की ओर से सनातन परंपरा के अनुसार पट्टा अभिषेक के बाद बने नए गादीपति जगत गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का स्वागत सत्कार किया जाएगा। इसके बाद जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती 16 मई सुबह 11 बजे चितरोड़ी में केसाराम सरदाराराम राजगुरु के निवास पर रखे आयोजन में शामिल होंगे।
इसी दिन जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती दोपहर दो बजे दासपां जाएंगे। दासपां में सामाजिक कार्यकर्ता श्रवणसिंह राठौड़ के निवास (कृषि फार्म) पर वैदिक परंपरा के अनुसार जगतगुरू शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का पुष्प वर्षा और ढोल धमाके साथ भक्तों की ओर से भव्य स्वागत होगा। इसके बाद शंकराचार्य का राठौड़ परिवार की ओर से पादूका पूजन और महा आरती की जाएगी। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य मगसिंह चौहान के मुताबिक यहां से शंकराचार्य दोपहर 3 बजे दासपां गांव के दूधेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में धर्म सभा में शामिल होंगे।
आसपास के संत महात्मा को भी देंगे आमंत्रण - aasapaas ke sant mahaatma ko bhee denge aamantran
धर्म सभा आयोजन समिति के मुताबिक इस समारोह में आसपास के संत - महात्माओं को भी आमंत्रण दिया जाएगा। समारोह में भक्तों की ओर से आने वाले सभी संतों का भव्य स्वागत-बहुमान किया जाएगा। प्रेस वार्ता में खांडादेवल शंकराचार्य मठ के संत तीर्थनन्द ब्रह्मचारी, पूर्व रेंजर मगसिंह चौहान, शिव भक्त गंगासिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता श्रवणसिंह राठौड़, प्रकाश सोनी, भेरूपालसिंह दासपां आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें