मॉडर्न विजडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समर कैंप का हुआ शुभारंभ - JALORE NEWS
modarn-vijadam-seeniyar-sekendaree-skool-mein-samar-kaimp-ka-hua-shubhaarambh |
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 मई 2023 ) स्थानीय मॉडर्न विजडम स्कूल और आलोक पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में समर कैंप का शुभारंभ किया गया ।
प्रधानाचार्य पुखराज सोनी ने बताया की सत्र 22 - 23 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमे सभी बच्चों का सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट रहा । बच्चों के मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक और समग्र विकास हेतु समर कैंप का आयोजन 15 दिन के लिए किया जा रहा है। प्रधानाचार्य राजा शर्मा ने बताया कि समर कैंप में किसी भी विद्यालय का विद्यार्थी निशुल्क भाग ले सकता है । शहर से बच्चों को लाने और ले जाने के लिए बस की भी निशुल्क व्यवस्था है ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस कैंप में विद्यार्थी प्रार्थना, योगा, व्यायाम, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, नेल आर्ट, हेयर स्टाइल, खेलकूद, कुकिंग, नृत्य, गायन, कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षको द्वारा दिया जा रहा है । जिसमें विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें