JALORE NEWS डॉ सुथार ने किये सोनोग्राफी सेंटरो का निरीक्षण
![]() |
Instructions-given-to-comply-with-the-PCPNDT-Act |
JALORE NEWS पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना करने के दिए निर्देश - Instructions given to comply with the PCPNDT Act
जालोर ( 28 मई 2023 ) JALORE NEWS प्राधिकृत अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ ओमप्रकाश सुथार ने सांचोर उपखण्ड मुख्यालय पर संचालित सोनोग्राफी सेन्टरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीसीपीएनडीटी एक्ट की सख्त पालना करने के निर्देश दिये।
सीएमएचओ एवं नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डा. आर एस भारती ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार प्रदेश में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 1 मई से 31 मई तक सोनोग्राफी सेन्टरों का सघन निरीक्षण अभियान आयोजित किया जा रहा है ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम एवं अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी जीतेन्द्र कुमार सोनी द्वारा सभी उपखण्ड समुचित प्राधिकारीयों को इस अभियान को गम्भीरता से लेते हुये निरीक्षण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये है । उन्होने कहा कि भ्रूण लिंग परीक्षण रोकथाम के लिये डिकाॅय ऑपरेशन कर इस कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया जायेगा।
सघन निरीक्षण अभियान के तहत सांचोर में संचालित डॉ बी लाल हाॅस्पीटल, सांचोर हॉस्पिटल, आशा जनरल हॉस्पिटल , ममता हॉस्पिटल, सत्यम हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांचोर का गहनता से निरीक्षण किया गया। तथा निरीक्षण के द्वौरान फार्म एफ, रजिस्टर का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान सेंन्टर संचालकों को पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 की सख्ती से पालना के लिये निर्देशित किया गया।
उन्होने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देश पर प्रदेश में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 1 मई से 31 मई तक सोनोग्राफी केन्द्रो का विशेष सघन निरीक्षण अभियान आयोजित किया रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें