BHINAM NEWS : रेलवे स्टेशन पर बेनर लगाने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए लिखा पत्र
Letter-written-for-approval-to-install-banner-at-railway-station |
BHINAM NEWS : रेलवे स्टेशन पर बेनर लगाने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए लिखा पत्र
पत्रकार माणकमल भण्डारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 मई 2023 ) BHINAM NEWS : ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप द्वारा रेलवे स्टेशन पर बेनर लगाने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा गया है ।
उक्त जानकारी देते हुए ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष हेमराज मेहता ने बताया कि ग्रुप द्वारा पिछले पांच वर्षों से निशक्तजन लोगों के लिए व्हील चेयर का निशुल्क संचालन किया जा रहा है । इसके प्रचार-प्रसार के लिए रेलवे स्टेशन पर 2 × 2 फुट का बेनर संस्था द्वारा लगाना चाहते हैं । बेनर में दिव्यांगों, सीनियर सिटीजन व निशक्तजनों हेतु टू व्हील चेयर यात्रियों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध है । संचालन ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप सोसायटी भीनमाल ।
पत्र में बताया गया है कि संस्था द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए किये जा रहे कार्यों की देखते हुए हमारा हौसला बढाने के लिए उक्त स्वीकृति प्रदान करें ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें