राजस्थान शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल मुद्दों को लेकर जयपुर में वार्ता हुई
![]() |
Delegation-of-Rajasthan-Teachers-Union-held-talks-in-Jaipur-regarding-issues |
राजस्थान शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल मुद्दों को लेकर जयपुर में वार्ता हुई
जालोर ( 19 मई 2023 ) राजस्थान शिक्षक संघ ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से ज्वलंत मुद्दों को लेकर शिक्षा निदेशक के आमंत्रण पर शिक्षा संकुल जयपुर में वार्ता हुई।
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिला अध्यक्ष गोपालसिंह मंडलावत व जिला जिला मंत्री गोविंद सिंह राव ने बताया कि वार्ता के दौरान 6(3) की प्रक्रिया के बाद सैटअप परिवर्तन को रोककर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जावे, संगठन के तार्किक सुझाव पर निदेशक ने इसे गम्भीरता से लेकर निदेशालय के शिक्षा अधिकारियों से वार्ता की तथा शिक्षा अधिकारियों के साथ संगठन के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाकर उचित निस्तारण सोमवार तक करने की रूपरेखा तय की गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने बताया कि थर्ड ग्रेड के स्थानांतरण, स्थाई तबादला नीति, उपाचार्य के कुल पदों पर 50% विभागीय सीधी भर्ती , बकाया डीपीसी, नवक्रमोन्नत स्कूलों में व्याख्याता और व. अ. के पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने और शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की बात पर वार्ता हुई।
जिला संरक्षक दलपत सिंह आर्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक ने संगठन को आश्वस्त किया कि इन मुद्दों के प्रस्ताव बनाकर सरकार को अविलम्ब भेज दिए जाएँगे ,और गैर शैक्षणिक कार्यों में जहां भी RTE के विपरीत कोई आदेश होगा उसको निरस्त करवाया जाएगा , बशर्ते संगठन मेरे संज्ञान में लाए।
साथ ही बीएलओ कार्य से शिक्षकों को मुक्त करने के सवाल पर संगठन के सुझावों के अनुरूप और पीछे के आदेशों के आधार पर सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर भिजवा दिए जाएँगे।
प्रतिनिधि मंडल में संगठन की ओर से प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग, महामंत्री उपेन्द्र शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, उपाध्यक्ष रामलाल डागर ने भाग लिया।
शिक्षा निदेशक ने बीकानेर निदेशालय पर संगठन द्वारा घोषित महापडाव कार्यक्रम को स्थगित करने का अनुरोध किया ,तो संगठन ने साफ़ कह दिया कि आश्वासन के आधार पर हमारा कार्यक्रम स्थगित नहीं होगा।
उन्होनें बताया कि 23 मई से शिक्षा निदेशालय बीकानेर पर होने वाला महापड़ाव यथावत रहेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें