BARDER NEWS : 23 कार्टन बीयर व 108 पव्वे अवैध शराब बरामद करने में सफलता , एक मुलजिम गिरफ्तार
![]() |
Success-in-recovering-23-cartons-of-beer-and-108-pavves-of-illegal-liquor-one-accused-arrested |
BARDER NEWS : 23 कार्टन बीयर व 108 पव्वे अवैध शराब बरामद करने में सफलता , एक मुलजिम गिरफ्तार
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
बाड़मेर ( 19 may 2023 ) BARDER NEWS : बाड़मेर पुलिस थाना चौहटन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सरहद नेतराङ मे मुखबीर की सूचना पर 23 कार्टन बीयर व 90 पव्वे अंग्रेजी शराब तथा 18 पव्वे देशी शराब बरामद करने सफलता हासिल की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध शराब/मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में श्री भुटाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सरहद नेतराङ मे मुखबीर की सूचना पर 23 कार्टन बीयर व 90 पव्वे अंग्रेजी शराब तथा 18 पव्वे देशी शराब बरामद करने सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
दिनांक 18.05.2023 को मुखबिर की सूचना पर श्री भुटाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन के नेतृत्व में श्री नैनाराम स.उ.नि. व श्री सुभानअली स.उ.नि. मय टीम द्वारा नेतराङ बस स्टेण्ड पर स्थित कैबिन की तलाशी ली गई जिसमे अवैध अंग्रेजी शराब के 90 पव्वे मिले उक्त कैबिन पर श्रीमती लेहरी देवी पत्नी हेमाराम जाति जाट निवासी नेतराङ बैठी हुई मिली तथा उसने कैबिन स्वयं का होना बताया जिस पर नियमानसार श्रीमती लेहरी देवी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के घर की तलाशी ली गई तो घर पर 23 कार्टन बीयर व 18 पव्वे घूमर देशी शराब के पाये गये जिसे जब्त किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना चौहटन में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम
1. श्री भुटाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन
2. श्री नैनाराम सउनि पुलिस थाना चौहटन
3. श्री सुभानअली सउनि पुलिस थाना चौहटन
4. श्री पूनमचन्द हैडकानि 05 पुलिस थाना चौहटन
5. श्री अनोप कुमार कानि 1700 पुलिस थाना चौहटन
6. श्री मूलाराम कानि 1721 पुलिस थाना चौहटन
7. श्री सुरेन्द्र कुमार कानि 602 पुलिस थाना चौहटन
8. श्रीमती सोहनी मकानि 759 पुलिस थाना चौहटन
9. श्री भरोसीराम चालक कानि 1171 पुलिस थाना चौहटन
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें