BHINAM NEWS : शनि देव जन्मोत्सव के अवसर पर हुए कई कार्यक्रम, मंदिर में उमड़े भक्त
![]() |
Many-programs-were-organized-on-the-occasion-of-Shani-Dev-Janmotsav-devo-tees-thronged-the-temple |
BHINAM NEWS : शनि देव जन्मोत्सव के अवसर पर हुए कई कार्यक्रम, मंदिर में उमड़े भक्त
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 मई 2023 ) BHINAM NEWS : स्थानीय शनिदेव मंदिर में शनिदेव जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । शनि मंदिर में सुबह से शाम तक भक्तों का भारी तांता लगा रहा । सुबह के समय शनि मंदिर में भामाशाह परिवार मफतसिंह राव के द्वारा शनि देव का तेला अभिषेक किया गया ।
शनि मंदिर के पुजारी रमेश त्रिवेदी ने बताया कि शनि देव महाराज सभी कष्टों के निर्वाण करते है। लोगों की मान्यता के अनुसार शनि देव की पूजा करने से अनेक कष्टों का निवारण होता है । जिस राशि में शनि की पनौती लगती है उस राशि वाले को बहुत कष्ट उठाना पड़ता है । शनि देव महाराज के तेला अभिषेक के दौरान राव मफतसिंह परिवार के साथ साथ शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
जिसमें माणकमल भंडारी, गोपालकुमार, मुकेश सोलंकी, रमेशकुमार, जगदीशकुमार, शैलेशकुमार, मधुदेवी, कान्तादेवी सहित अनेक भक्त गण उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें