पूर्व चेयरमैन देवासी ने देखी द केरला स्टोरी और कहा लव जिहाद के प्रति पूरे देश का ध्यान आकर्षित करती है - JALORE NEWS
![]() |
Love-Jihad-exposes-the-horrifying-truth-of-conversion-and-terrorism-Devasi |
लव जिहाद,धर्मांतरण व आतंकवाद की भयावक सच्चाई को उजागर करती है : देवासी - Love Jihad exposes the horrifying truth of conversion and terrorism: Devasi
जालोर ( 15 मई 2023 ) भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व भीनमाल नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सांवलाराम देवासी ने मातृशक्ति के साथ जालोर के सिनेमाघर में फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखी। फिल्म देखने के बाद पूर्व चेयरमैन सांवलाराम देवासी ने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।
फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर पूर्व चेयरमैन देवासी ने कहा कि हमारे देश की पूरी युवा पीढ़ी को देखनी चाहिए।लव जिहाद,धर्मांतरण व आतंकवाद की भयावक सच्चाई को उजागर करती है।यह फिल्म लव जिहाद के प्रति पूरे देश का ध्यान आकर्षित करती है।इसके साथ ही देवासी ने कहा कि हर सभ्य नागरिक और समाज को इस विकृति के प्रति जागरूक होना होगा।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व भीनमाल नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सांवलाराम देवासी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से द केरला स्टोरी फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की माँग की और बताया की फ़िल्म टैक्स फ्री होने से बहन बेटियों के साथ हुए अत्याचार,धर्मांतरण के नाम पर चल रहे सुनियोजित षड्यंत्र की हक़ीक़त को जान सकेगी। इस दौरान हरीश राणावत , गजेन्द्र सिंह सिसोदिया , महेंद्र सोलंकी,प्रवीण दवे,महेंद्र जीनग़र,दिलीप भट्ट , रतन सुथार , चंद्रकांत सुंदेशा , हेमेन्द्र सिंह बगेड़िया , दिलीप सोलंकी , अभिषेक सोनी , पवन दायमा समेत महिलायें ने फ़िल्म देखी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें