BARMER NEWS अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व बड़ी कार्यवाही, 3 वाहन जब्त कर भारी मात्रा मेंं 22 क्विंटल 63 किलो अवैध डोडा पोस्त कीमतन 1 करोड़ रूपये के बरामद कियाश
Major-action-against-illegal-drug-smugglers-3-vehicles-seized |
BARMER NEWS अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व बड़ी कार्यवाही, 3 वाहन जब्त कर भारी मात्रा मेंं 22 क्विंटल 63 किलो अवैध डोडा पोस्त कीमतन 1 करोड़ रूपये के बरामद किया
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
बाड़मेर ( 25 मई 2023 ) BARMER NEWS बाड़मेर पुलिस थाना के क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ तथा मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त वांछित अपराधियों की दस्तयाबी़ हेतु पिछले 24 घंटे में एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत 3 वाहन एक आईसर ट्रक, एक ईसूजू गाड़ी व एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर भारी मात्रा में 22 क्विंटल 63 किलो डोडा पोस्त कीमतन 1 करोड़ रूपये के बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ तथा मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त वांछित अपराधियों की दस्तयाबी़ हेतु पिछले 24 घंटे में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, कोतवाली, ग्रामीण व रिको मय टीम तथा जिला स्पेशल टीम (डीएसटी टीम) को आवश्यक निर्देश दिये गये जिसपर पुलिस टीमो द्वारा दिये गये निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सदर बाड़मेर मे 3 वाहन एक आईसर ट्रक, एक ईसूजू गाड़ी व एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर भारी मात्रा में 22 क्विंटल 63 किलो डोडा पोस्त कीमतन 1 करोड़ रूपये के बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
दिनांक 24.05.2023 को रात्री में जिला स्पेशल टीम को जरिये खास मुखबीर से ईतला मिली कि मादक पदार्थ तस्कर एक आईसर ट्रक, एक ईसूजू गाड़ी व एक स्कॉर्पियो में अवैध डोडा पोस्त भरकर पुलिस थाना सदर बाडमेर के हल्का क्षेत्र सरहद बलाऊ में आने वाले है वगैरा ईतला पर डीएसटी टीम प्रभारी श्री अमीन खां एएसआई मय टीम व श्री किशनसिह चारण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर मय टीम सरहद बलाऊ पहूंच नाकाबन्दी की गई।
दौराने नाकाबन्दी एक आईसर ट्रक, एक ईसूजू गाड़ी व एक स्कॉर्पियो गाड़ी आते दिखाई दी जो पुलिस जाब्ता को देखकर गाड़ियां बाडमेर की तरफ भगाने लगे जिस पर श्री गंगाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय टीम, श्री परबत सिह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण मय टीम व श्री चन्द्रसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको मय टीम को निर्देशित कर पुलिस की सयुंक्त टीमों द्वारा मुलजिमान व डोडा पोस्त से भरी गाड़ियो की तलाश पतारसी की तो दौराने तलाश पुलिस को अपने पीछे आते देख तस्कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए डोडा पोस्त से भरी तीनो गाड़ियां सरहद अली का तला बलाऊ में छोड़कर भाग गये।
उक्त तीनां गाड़ियो को दस्तयाब कर गाड़ियो को चैक किया तो आईसर ट्रक, ईसूजू गाड़ी व स्कॉर्पियो गाड़ी में भारी मात्रा में कुल 22 क्विंटल 63 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गई। बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रूपये आंक गई है। उक्त तीनो गाडियों व अवैध डोडा पोस्त जब्त किया जाकर पुलिस थाना सदर बाडमेर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान व अवैध डोडा पोस्त तस्करो की तलाश पतारसी की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में श्री अमीनखान स.उ.नि. डीएसटी, श्री महिपालसिंह हैड कानि. 926 डीएसटी, श्री मेहाराम हैड कानि. 77 डीएसटी, श्री भूपेन्द्रसिंह कानि. 522 डीएसटी, श्री शिवरतन कानि. 98 डीएसटी, श्री किशोरकुमार कानि. 1377 डीएसटी, श्री दिनेश कमाण्डो डीएसटी, श्री मोहनलाल कानि. 232 पुलिस थाना सदर, श्री स्वरूपसिंह कानि. चालक डीएसटी बाड़मेर का विशेष योगदान रहा।
पुलिस टीम के सदस्य -
1. श्री किशनिंसह चारण निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर
2. श्री गंगाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय टीम
3. श्री परबत सिह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण मय टीम
4. श्री चन्द्रसिह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रिको बाडमेर मय टीम
5. श्री जाकिर अली उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर बाडमेर
6. श्री अमीन खां सहायक उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम बाडमेर
7. श्री महिपालसिह हैड कानि 926 डीएसटी टीम बाडमेर
8. श्री मेहाराम हैड कानि 77 डीएसटी टीम बाडमेर
9. श्री दुर्गसिह हैड कानि 491 पुलिस थाना सदर बाडमेर
10. श्री भूपेन्द्र सिह कानि 522 डीएसटी टीम बाडमेर
11. श्री शिवरतन कानि 98 डीएसटी टीम बाडमेर
12. श्री किशोर कुमार कानि 1377 डीएसटी टीम बाडमेर
13. श्री दिनेश कुमार कमाण्डो 1142 डीएसटी टीम बाडमेर
14. श्री बाबुलाल कानि 250 पुलिस थाना सदर बाडमेर
15. श्री हंसराम कानि 1826 पुलिस थाना सदर बाडमेर
16. श्री निम्बाराम कानि 1405 पुलिस थाना सदर बाडमेर
17. श्री स्वरुपसिह ड्राईवर कानि 12 डीएसटी टीम बाडमेर
18. श्री कानजीराम ड्राईवर कानि 1863 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
19. श्री मुकेश ड्राईवर कानि0 1844 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें