BARMER NEWS पाक से हेरोईन तस्करी मामले में वांछित 50 हजार रूपये का ईनामी अपराधी दस्तयाब करने में सफलता
![]() |
Succeeded-in-arresting-wanted-criminal-carrying-reward-of-Rs-50,000-in-heroin-smuggling-case-from-Pakistan |
BARMER NEWS पाक से हेरोईन तस्करी मामले में वांछित 50 हजार रूपये का ईनामी अपराधी दस्तयाब करने में सफलता
बाड़मेर ( 25 मई 2023 ) BARMER NEWS जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए है जो वर्तमान में हेरोईन तस्करी के 5 प्रकरणों में पुलिस थाना सुरतगढ़ जिला गंगानगर का वांछित 50 हजार रूपये का ईनामी अपराधी गुलाबसिंह को दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की गई है।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ तथा मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त वांछित अपराधियों की दस्तयाबी़ हेतु पिछले 24 घंटे में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत श्री नीम्बसिहं उ.नि. मय टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये जिसपर पुलिस टीम द्वारा दिये गये निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए पाक से हेरोईन तस्करी के मामलें में पुलिस थाना सुरतगढ़ जिला गंगानगर का वांछित 50 हजार रूपये का ईनामी अपराधी गुलाबसिंह को दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की गई है।
कार्यवाही पुलिसः-
पाक से हेरोईन तस्करी के सम्बन्ध में पुलिस थाना सुरतगढ़ जिला गंगानगर के प्रकरण में अपराधी गुलाबसिंह पुत्र तनेराजसिंह जाति राजपूत निवासी म्याजलार जिला जैसलमेर लम्बे समय से फरार होने से श्रीमान् अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध, राज. जयपुर द्वारा 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था जिसकी दस्तयाबी हेतु श्री नीम्बसिंह उ.नि. पुलिस लाईन बाड़मेर व नीम्बसिंह कानि. डीएसटी की टीम गठित कर दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुरूप मुखबीरों से आसूचना एकत्रित कर सम्भावित स्थानों पर तलाश पतारसी करते हुए 50 हजार रूपये का ईनामी अपराधी गुलाबसिंह को सरहद गड़रारोड से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गईं।
आपराधिक रेकर्ड :-
मुलजिम गुलाबसिंह कुख्यात हेरोईन तस्कर भुट्टासिंह का मुख्य सहयोगी है जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए है जो वर्तमान में हेरोईन तस्करी के 5 प्रकरणों क्रमंश सुरतगढ़ गंगानगर, पुलिस थाना कोतवाली, झिझनियाली व मोहनगढ़ जिला जैसलमेर व पुलिस थाना गड़रारोड़ जिला बाड़मेर के प्रकरणों में वांछित है।
पुलिस टीम :-
1. श्री नीम्बसिंह उ.नि. पुलिस लाईन बाड़मेर।
2. श्री नीम्बसिंह कानि. डीएसटी बाड़मेर।
3. श्री भुपेन्द्रसिंह कानि. डीएसटी बाड़मेर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें