JALORE NEWS कृषि यंत्र योजना के तहत 4500 से अधिक किसानों को अनुदान से लाभान्वित किया जायेगा
More-than-4500-farmers-will-be-benefited-from-the-grant-under-Krishi-Yantra-Yojana |
JALORE NEWS कृषि यंत्र योजना के तहत 4500 से अधिक किसानों को अनुदान से लाभान्वित किया जायेगा
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 27 मई 2023 ) JALORE NEWS राजस्थान तकनीकी मिशन के तहत कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अन्तर्गत कृषि यंत्र यथा चाफ कटर, रिज बेड प्लाण्टर, पौध संरक्षण यंत्र, ट्रेक्टर/पावर ऑपरेटेड कृषि यंत्र के लिए कृषकों को अनुदान देय है।
मिशन के अन्तर्गत जिले के निर्माता व विक्रेता की बैठक शनिवार को कार्यालय उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा), जालोर के सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी.िंसह ने उपस्थित निर्माता व विक्रेताओं को कृषि यंत्र की गाईडलाइन के बारे में जानकारी देते बताया कि कृषि यंत्र के निर्माता/विक्रेता का राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर पंजीयन करवाना अनिवार्य है। एक कृषक को एक ही प्रकार के कृषि यंत्र पर अनुदान देय है। कृषक के नाम भू-स्वामित्व के साथ ही टै्रक्टर का रजिस्ट्रेशन स्वयं के नाम से होना अनिवार्य है। आवेदक के स्वयं के नाम से न होकर परिवार के अन्य सदस्य पुत्र/पुत्री/पति-पत्नी के नाम से हैं तो भी अनुदान देय होगा इसके लिए शापथ-पत्र देना होगा तथा एक लाख रूपये से अधिक की अनुदान राशि के चयनित कृषि यंत्रों पर कृषक को स्वयं की हिस्सा राशि का भुगतान करना होगा। विभागीय अनुदान राशि का भुगतान संबधित कृषि यंत्र विक्रेता किया जायेगा। कृषि यंत्र के पात्र कृषकां को आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा तथा आवेदन पत्र के साथ कृषकों को जमाबन्दी नकल, टै्रक्टर आर.सी. की प्रतिलिपि व कृषि यंत्र कोटेशन लगाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कृषको से अनुरोध किया हैं कि वे ई-मित्र के माध्यम से अथवा स्वयं राज किसान सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पंजीकरण करावें। इस वर्ष 4500 से अधिक किसानों को कृषि यंत्र योजना के अन्तर्गत अनुदान से लाभान्वित किया जायेगा।
कृषक को कृषि विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के पश्चात् ही कृषि यंत्र क्रय करने पर अनुदान देय होगा। जो कृषक बिना प्रशासनिक स्वीकृति के कृषि यंत्र क्रय करेंगे, उन्हें अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया हैं कि वे अपना पंजीयन राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन करवा लेवें एवं कृषि यंत्रो की मूल्य सुची दुकान में प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें