Barmer News पाक से हेरोईन तस्करी के मामले में 312 ग्राम हेरोईन बरामद करने में सफलता , प्रकरण में एक ओर आरोपी गिरफ्तार
![]() |
Success-in-recovering-312-grams-of-heroin-in-the-case-of-heroin-smuggling-from-Pakistan |
Barmer News पाक से हेरोईन तस्करी के मामले में 312 ग्राम हेरोईन बरामद करने में सफलता , प्रकरण में एक ओर आरोपी गिरफ्तार
बाडमेर ( 27 मई 2023 ) Barmer News सीमा पार पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी मामले में गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय तस्कर भूटासिंह, गुलाबसिंह व अर्जुनसिंह को पुलिस ने आज बाड़मेर न्यायालय में पेश किया जहां पर भूटा सिंह को न्यायालय ने जेल भेज दिया. वहीं गुलाब सिंह अर्जुन सिंह को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां इन दोनों से पूछताछ करेगी.
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि पुलिस थाना गड़रारोड़ पर हेरोईन तस्करी के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण में श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के सुपरविजन में श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार मुलजिम भुट्टासिंह व गुलाबसिंह से गहन पूछताछ के आधार पर मुलजिम अर्जुनसिंह पुत्र राणसिंह जाति राजपूत निवासी म्याजलार को गिरफ्तार कर उसके रहवासी घर से 312 ग्राम अधजली हेरोईन बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन मय पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना गड़रारोड़ पर हेरोईन तस्करी के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण संख्या 42/2022 में वांछित मुलजिम भुट्टासिंह उर्फ नखतसिंह उर्फ प्रेमसिंह पुत्र खेतसिंह जाति राजपूत निवासी नरसिगार, रोहिड़ी को सुरतगढ़ जिला गंगानगर के हेरोईन प्रकरण में जेसी में चल रहे को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गई। इसी दरम्यान जिला पुलिस टीम द्वारा संलिप्त 50 हजार रूपये के इनामी अपराधी गुलाबसिंह पुत्र तनेराजसिंह जाति राजपूत निवासी बांकीदास की ढ़ाणी, म्याजलार को दस्तयाब किया गया जिससे इस प्रकरण में बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार दोनो मुलजिमानों से गहनता पूर्वक पूछताछ की गई तो प्रकरण में एक पैकेट हेरोईन अर्जुनसिंह पुत्र राणसिंह जाति राजपूत निवासी म्याजलार को देना स्वीकार करने पर पुलिस टीम द्वारा सरहद म्याजलार में दबिश देकर अर्जुनसिंह पुत्र राणसिंह जाति राजपूत निवासी म्याजलार को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 312 ग्राम अधजली हेरोईन उसके रहवासी घर से बरामद करने में सफलता हासिल की जाकर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गुलाबसिंह व अर्जुनसिंह को न्यायालय में पेश किया जाकर दिनांक 29.05.23 तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिनसे प्रकरण में गहनता से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। बरामदा हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय किमत करीब 35 लाख रूपये आंकी गई है ।
पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी मामले में भूटासिंह सहित 3 गिरफ्तार
बाड़मेर जिले के सरहदी गडरारोड़ थाने में दर्ज सीमा पार पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी मामले में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर भुटा सिंह को गंगानगर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद 50 हजार के ईनामी हेरोइन तस्कर गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ म्याजलार निवासी अर्जुन सिंह का नाम सामने आया था.
50 हजार के ईनामी हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
उसके बाद बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अधजली 330 ग्राम हीरोइन को बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने आज तीनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां पर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार गडरारोड़ निवासी भुट्टा सिंह को न्यायालय ने जेल भेज दिया और गुलाब सिंह अर्जुन सिंह को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. जिसके बाद पुलिस सब दोनों ही आरोपियों से सीमा पार पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी को लेकर पूछताछ कर इनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है इसका पता लगाने में जुट गई है.
पुलिस टीम
1. श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी चौहटन।
2. श्री दाउदखां उ.नि. थानाधिकारी रामसर।
3. श्री सलीम मोहम्मद उ.नि. थानाधिकारी गड़रारोड़।
4. श्री गोपीकिशन हैड कानि.
5. पुलिस चौकी म्याजलार जिला जैसलमेर टीम।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें