नर्सिंग छात्र संगठन जालोर ने मनाया अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस एव फ्लोरैंस नाईटेंगल का जन्मदिन - JALORE NEWS
![]() |
Nursing-Students-Organization-Galore-celebrated-International-Nursing-Day-and-Birthday-of-Florence-Nightingale |
नर्सिंग छात्र संगठन जालोर ने मनाया अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस एव फ्लोरैंस नाईटेंगल का जन्मदिन - JALORE NEWS
जालोर (12 मई 2023 ) नर्सिंग छात्र संगठन जालोर के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने बताया कि 12 मई को नर्सिंग की जननी फ्लोरैंस नाईटेंगल की जन्मदिन पर उनके सम्मान में में अंतराष्ट्रीय स्तर पर नर्सिंग दिवस मनाया जाता है तथा इस वर्ष 2023 का नर्सिंग दिवस थीम हमारे नर्स हमारा भविष्य आधारित है हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है. यह दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में उनकी जयंती पर सेलिब्रेट किया जाता है.
नर्स दिवस हमारे समाज और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में नर्सों के महत्वूर्ण रोल को याद करने के लिए मनाया जाता है. यह दिन दुनियाभर में नर्सों को सम्मान देने के महत्व पर जोर देता है और लोगों को इन बहादुर व मेहनती पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है. जब भी विश्व में महामारी का दौर आता है, तब नर्स फ्रंटलाइन में खड़े होकर लोगों की जिंदगियां बचाने की कोशिश करती हैं. कोविड के कठिन दौर में भी ऐसा ही हुआइस महामारी के दौर में मरीजों के सबसे करीब जो सेवा और चिकित्सा सहायता प्रदान करने का कार्य किया वो नर्सेज ने अपनी जान की परवाह किये बिना किया l
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जीतू गर्ग ने अपने विचार रखे एव जिलामहासचिव सतीश मालवीय ने सबका आभार व्यक्त किया ओर आहोर ब्लॉकअध्यक्ष संजय कुमार सिंघल , ब्लॉक सचिव कैलाश गर्ग , सयुंक्त सचिव भूपेंद्र परिहार , करुणा सिंह , अशोक परमार , भरत देवपाल , सहित समस्त नर्सेज उपस्तिथ रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें