जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे - JALORE NEWS
![]() |
laabhaarthiyon-ko-mukhamantree-gaarantee-kaard-vitarit-kar-yojanaon-se-kiya-laabhaanvit |
जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे - JALORE NEWS
जालोर ( 12 मई 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन को लेकर आमजन बड़ी संख्या में नजर आए। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 986236 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का शुक्रवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 12 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - in yojanaon mein laabhaarthiyon ne praapt kiya laabh
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 164381, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 164381, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 85955, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 119285, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 20286, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 129282, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 114575, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 79845, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 100371 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 7875 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
-------------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - aaj yahaan aayojit kie gae shivir
शुक्रवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बादनवाड़ी, चौराऊ, ऐलाना, गजीपुरा, जाखड़ी, धानोल, हरियाली, डांगरा, सुराचंद, सुंथड़ी, मोरसीम व नई मोरसीम में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 9 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 16 व 17 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अस्पताल रोड़ भीनमाल, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 6 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमपुरा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 11 व 12 के लिए हिंगलाज नगर हनुमान मंदिर सांचौर मेंं शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
-----------------------------------------------
शनिवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - shanivaar ko in sthaanon par lagenge shaharee kshetr mein shivir
13 मई, शनिवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 9 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
----------------------------------------------------
शनिवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - shanivaar ko in sthaanon par lagenge graameen kshetr mein shivir
जिले में 13 मई, शनिवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बादनवाड़ी, चौराऊ, ऐलाना, गजीपुरा, जाखड़ी, धानोल, हरियाली, डांगरा, सुराचंद व सुंथड़ी में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
--------------------------------------
21 स्थायी कैंपों के स्थानों में हुआ संशोधन - 21 sthaayee kaimpon ke sthaanon mein hua sanshodhan
24 अप्रेल से 30 जून तक जालोर जिले में 50 स्थानों पर महंगाई राहत के स्थायी कैंपों का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें 21 महंगाई राहत कैंपों के स्थानों में संशोधन किया गया है। संशोधन के तहत आहोर पंचायत समिति में राजीव गांधी सेवा केन्द्र चांदराई के स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुडा बालोतान, राजीव गांधी सेवा केन्द्र उम्मेदपुर के स्थान ग्राम सेवा सहकारी समिति पावटा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोरड़ा के स्थान पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र शंखवाली, सायला पंचायत समिति में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पांथेड़ी के स्थान पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेंगलवा, भीनमाल पंचायत समिति में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पुनासा के स्थान पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र थोबाऊ, सांचौर पंचायत समिति में राजीव गांधी सेवा केन्द्र गोलासन के स्थान पर भडवल एवं सरवाना के स्थान पर बिछावाड़ी व पंचायत समिति सभागार सांचौर के स्थान पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत बिजरोल खेड़ा, सरनाऊ पंचायत समिति में राजीव गांधी सेवा केन्द्र सेडिया की जगह पुर, सुरावा की जगह पांचला व सरनाऊ की जगह गुन्दाऊ, बागोड़ा पंचायत समिति में राजीव गांधी सेवा केन्द्र सेवड़ी के स्थान पर राह व कार्यालय सहायक अभियंता जोविविनिलि धुम्बडिया के स्थान पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र रंगाला, जसवंतपुरा पंचायत समिति में पंचायत समिति जसवंतपुरा के स्थान पर राउमावि प्राथमिक विंग (कक्षा 1से 5 तक) चांदूर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र पावली की जगह राजपुरा व रामसीन की जगह तवाव एवं जालोर पंचायत समिति में राजीव गांधी सेवा केन्द्र बाकरा रोड़ के स्थान पर सांकरणा में अब महंगाई राहत के स्थायी कैंप आयोजित होंगे।
इसी प्रकार जालोर नगरपरिषद में महिला पुलिस थाना जालोर के स्थान पर राउमावि रामदेव कॉलोनी जालोर व मण्डेलश्वर महादेव मंदिर नेहरू पार्क के पास जालोर के स्थान पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र लेटा में तथा सांचौर नगपालिका में रामदेव मंदिर जीनगर कॉलोनी के स्थान पर इंदिरा वाचनालय सुभाष चौक सांचौर व रेबारिया का गोलियां सांचौर की जगह झेरडिया वास सांचौर में महंगाई राहत के स्थायी कैंप आयोजित होंगे। शेष स्थायी कैंप यथावत स्थानों पर संचालित किए जा रहे हैं।
----------------------------------------------------------
लकवाग्रस्त सांवलाराम को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी कर पेंशन से किया लाभांवित - Paralyzed Sanwalaram benefited from pension by issuing disability certificate
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बागोड़ा पंचायत समिति की नई मोरसीम ग्रा.प.ं में आयोजित शिविर के दौरान लकवाग्रस्त सांवलाराम की पत्नी को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान कर पेंशन के लिए आवेदन करवाया गया।
शिविर प्रभारी बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी गरिमा शर्मा के समक्ष उपस्थित महिला परिवादी ने बताया कि उसके पति सांवलाराम लकवाग्रस्त है किन्तु प्रमाण पत्र के अभाव में उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रही है। जिस पर शिविर प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मोके पर ही लकवाग्रस्त सांवलाराम का दिव्यांगता प्रमाण बनवाकर उनकी पत्नी को प्रदान किया गया साथ ही पेंशन के लिए आवेदन करवाया गया जिससे अब सांवलाराम को राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन मिलेगी। जिसकी खुशी में उन्होंने प्रशासन व राज्य सरकार का आभार जताया।
----------------------------------------------------------
एमनेस्टी स्कीम का लाभ लेकर पुनः विद्युत कनेक्शन जुड़वाया - emanestee skeem ka laabh lekar punah vidyut kanekshan judavaaya
सायला पंचायत समिति की चौराऊ ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में भबुतसिंह ने राज्य सरकार द्वारा संचालित एमनेस्टी स्कीम का लाभ लेते हुए बकाया राशि जमा करवाई जिस पर उनका विद्युत कनेक्शन पुनः जोड़ा गया।
शिविर के दौरान सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। विद्युत विभाग के कार्मिकों की समझाईश पर भबुतसिंह पुत्र सवसिंह ने राज्य सरकार द्वारा संचालित एमनेस्टी स्कीम का लाभ लेते हुए बकाया विद्युत राशि को जमा करवाया जिस पर उन्हें मौके पर ही विद्युत मीटर प्रदान करते हुए उनका विद्युत कनेक्शन पुनः जोड़ा गया।
उन्होंने प्रशासन व विद्युत विभाग का आभार जताते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रशंसा की।
-------------------------------------------------------------------------
श्रम राज्य मंत्री ने डांगरा में आयोजित कैंप का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ - shram raajy mantree ne daangara mein aayojit kaimp ka nireekshan kar dekhee vyavasthaen
राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने शुक्रवार को सांचौर पंचायत समिति की डांगरा ग्रा.पं. में प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कैंप में राज्य के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की दिशा में प्रयासरत है जिसके लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा हैं। इन महंगाई कैंपों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाकर आमजन को महंगाई से राहत दिलाई जा रही हैं।
महंगाई राहत कैंपों के दौरान उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाआें के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। उन्होंने केम्प प्रभारी, सहप्रभारी और अधिकारियो, कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा की 24 अप्रेल से 30 जून तक संचालित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों के दौरान कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
इस दौरान सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने आए लाभार्थी उपस्थित रहे।
--------------------------------------------------------------
शिविर में आपसी सहमति से हुआ संयुक्त खातेदारी भूमि का बंटवारा - shivir mein aapasee sahamati se hua sanyukt khaatedaaree bhoomi ka bantavaara
श्रम मंत्री ने खातेदारों को बंटवारा की प्रतिलिपि प्रदान की
सांचौर पंचायत समिति की डांगरा ग्रा.पं. में आयोजित शिविर के दौरान आपसी सहमति से कुल 8.3431 हैक्टेयर खातेदारी भूमि का खातेदारों के मध्य बंटवारा किया गया।
शिविर प्रभारी सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद का अवलोकन करवाया तथा रावतसर ग्राम में स्थित कुल 8.3431 हैक्टेयर संयुक्त खातेदारी भूमि के बंटवारे के लिए खातेदार गवरी देवी पत्नी पथुराम, गिरधारीलाल पुत्र भगाराम, पथुराम पुत्र भगाराम, प्रतापाराम पुत्र सोनाराम, शान्तिलाल पुत्र सोनाराम मेघवाल एवं राजूराम पुत्र सोनाराम, लाडूराम पुत्र सोनाराम विश्नोई को समझाईश की गई तथा आपसी सहमति से संयुक्त खातेदारी भूमि का बंटवारा किया गया।
राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने भाईयों को बंटवारे की प्रतिलिपि प्रदान की जिस पर उन्होंने श्रम मंत्री व प्रशासन का आभार जताते हुए प्रशासन गाँवों के संग अभियान की सराहना की।
----------------------------------------------------------
शिविर में 3 भाईयों के मध्य आपसी सहमति से भूमि का बंटवारा - shivir mein 3 bhaeeyon ke madhy aapasee sahamati se bhoomi ka bantavaara
सांचौर पंचायत समिति की हरियाली ग्रा.पं. में आयोजित शिविर के दौरान 3 भाईयों के मध्य आपसी सहमति से खातेदारी भूमि का बंटवारा किया गया।
शिविर प्रभारी सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद निस्तारण के लिए खातेदार तीनों भाई पताराम, भगाराम व रामाराम पुत्र खेताराम भील से समझाईश की गई तथा आपसी सहमति से हरियाली ग्राम में स्थित खसरा संख्या 1120, 1121, 1122 व 1123 की कुल 6.46 हैक्टेयर भूमि का बंटवारा कर उन्हें खातेदारी की प्रतिलिपि प्रदान की गई।
तीनों भाईयों ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व व प्रशासन का आभार जताते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की सराहना की।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें