बाड़मेर / Barmer news : कार मे परिवहन करते 51 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता - JALORE NEWS उ
![]() |
doda-post-kee-amanat-kimat-2 laakh-roopaye |
अडोडा पोस्त की अनुमानित किमत 2 लाख रूपये - doda post kee anumaanit kimat 2 laakh roopaye
बाड़मेर ( 12 मई 2023 ) 51 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त किमतन 2 लाख रूपये के बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ एवं वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुभाषचन्द खोजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री मदनलाल मीणा वृताधिकारी वृत पचपदरा के सुपरविजन में श्री कमलेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित नाकाबंदी कर एक लग्जरी कार हैक्टर में परिवहन करते हुए 51 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त किमतन 2 लाख रूपये के बरामद करने में सफलता हासिल की गई
कार्यवाही पुलिस :-
अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना मण्डली टीम को महाराष्ट्र पुना से चोरी हुई कार थाना मण्डली हल्का में होने की पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा थाना ईलाका में संघन तलाशी शुरू की गई। दौराने तलाश वाछित हुलिये की लग्जरी कार नजर आने पर पुलिस टीम को देखकर कार के पास खडा युवक कार के पास दो काले रंग के प्लास्टिक के कटटे जिसमे अवैध डोडा पोस्त से भरे हुए को छोडकर कार के अन्दर बैठ कर वाहन को तेज गति से भगाने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार का पिछा कर नाकाबन्दी करवाई गई। उक्त कार सरहद रावतसर जिला जोधपुर मे रेत के धोरो मे ईधन खत्म होने पर व लगातार पुलिस का पीछा होता देख चालक कार छोडकर भाग गया। कार को जब्त कर मौके से 51 किलो अवैध डोडा पोस्त को बरामद किया गया। कार चालक की पहचान रमेश पुत्र डुगरराम जाति देवासी निवासी मेघावास के रूप हुई है। इस संबंध मे पुलिस थाना मण्डली पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान व मुलजिम की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम :-
1.श्री कमलेश कुमार उ.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली
2.श्री सवाईसिंह उनि थानाधिकारी , मय जाब्ता पीएस बालेसर जिला जोधपुर।
3.श्री राकेश कुमार हैडकानि 1012 पुलिस थाना मण्डली
4.श्री मेघाराम हैडकानि 811 पुलिस थाना मण्डली
5.श्री खेतसिंह हैडकानि 440 पुलिस थाना मण्डली
6.श्री कानाराम कानि 1411 पुलिस थाना मण्डली
7.श्री ओमप्रकाश कानि 541 पुलिस थाना मण्डली।
8.श्री जोतराम कानि 1323 पुलिस थाना मण्डली।
9.श्री भरतलाल कानि 1685 पुलिस थाना मण्डली।
10.श्री सुभाषचन्द कानि चा.1845 पुलिस थाना मण्डली।
11.श्री गंगाराम कानि 1636 पुलिस थाना मण्डली।
12.श्री लछाराम कानि चा.996 हाईवे मोबाईल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें