JALORE NEWS बच्चों के अधिकारों कर सुरक्ष एवं संरक्षण के संबंध में त्रैमासिक समन्वय बैठक का आयोजन
![]() |
Organizing-a-quarterly-coordination-meeting-regarding-the-protection-and-protection-of-children-s-rights |
JALORE NEWS बच्चों के अधिकारों कर सुरक्ष एवं संरक्षण के संबंध में त्रैमासिक समन्वय बैठक का आयोजन
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 26 मई 2023') JALORE NEWS जालोर शहर में दिनांक 26 मई 2023 को बालकों से सम्बन्धित दर्ज प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने, बालश्रम एवं भिक्षावृति रोकथाम बाबत् बाल कल्याण अधिकारियों को थानावार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा गुमशुदाओं के लम्बित मामलों में सम्बन्धित अनुसंधान अधिकारियों को शीघ्र अतिशीघ्र विधि सम्मत कार्यवाही करने को लेकर बैठक आयोजित किया गया।
डॉ. किरन कंग सिद्ध जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा जिले में बालकों के अधिकारों की सुरक्षा एवं सरक्षण तथा पुर्नवास व बालश्रम एवं भिक्षावृति की रोकथाम एवं विशेष अभियान उमंग-1 बाबत् आज दिनांक 26.05.2023 को स्वयं को अध्यक्षता में पुलिस लाईन जालोर के सभागार में त्रैमासिक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया,
जिसमें श्री राजेश टेलर पुलिस उप अधीक्षक, साईबर सेल जालोर, श्रीमती लीला कंवर, अध्यक्ष (बाल कल्याण समिति) जालोर, श्रीमती सरिता चौधरी सदस्य, बाल कल्याण समिति जालोर, श्री कान्तिलाल चाईल्ड लाईन जालोर, श्री किशनलाल विश्नोई, सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड जालोर व श्रीमती नजुमन निशा, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड जालोर, श्री छतरसिंह निपु प्रभारी, यातायात शाखा जालोर, श्री तेजुसिंह उनिपु प्रभारी ए. एच.टी.यु. जालोर के साथ-साथ जिले के समस्त पदस्थापित बाल कल्याण अधिकारियों / कर्मचारियों ने भाग लिया। समन्वय बैठक के दौरान बालकों के अधिकारों की सुरक्षा एवं संरक्षण के सम्बन्ध में बनाये गये कानूनों की प्रभावी रूप से क्रियान्विति की जाने की बात कही गई।
बालकों से सम्बन्धित दर्ज प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने, बालश्रम एवं भिक्षावृति रोकथाम बाबत् बाल कल्याण अधिकारियों को थानावार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा गुमशुदाओं के लम्बित मामलों में सम्बन्धित अनुसंधान अधिकारियों को शीघ्र अतिशीघ्र विधि सम्मत कार्यवाही करते हुये पतारसी एवं दस्तायावी के भरसक प्रयास करने हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक में उपस्थित बाल कल्याण अधिकारियों को नवीनतम विधिक प्रावधानों से अवगत कराया गया। नाबालिग बच्चों की अधिक अधिक स्क्रीनिंग की जावे एवं गुमशुदा / अपहृत चल रहे नाबालिग बालक/बालिकाओं के प्रकरणों में नाबालिगों की पतारसी एवं दस्तायाबी के भरसक प्रयास करने हेतु निर्देश दिये गये।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें