Barmer news : बाड़मेर में बस से अटेची में गहना चोरी करने के प्रकरण का खुलाशा 1 मुलजिम गिरफ्तार
![]() |
People-are-happy-about-the-camp-Deputy-Sarpanch |
Barmer news : बाड़मेर में बस से अटेची में गहना चोरी करने के प्रकरण का खुलाशा 1 मुलजिम गिरफ्तार
बाड़मेर ( 22 मई 2023 ) Barmer news : : बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने बस में से पैसेंजर की अटैची (बैग) से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस चोर से माल बरामदगी का प्रयास कर रही है। वहीं पूछताछ में चोर ने महाराष्ट्र नागपुर रेलवे स्टेशन रेल से करीब 40 लाख रुपए का डायमंड चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। वहीं चोरी में शामिल उसके साथियों की तलाश जा रही है।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम़ एवं अपराधियों की दस्तयाबी़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री आनन्दसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में श्री गंगाराम खांवा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के नेतृत्व मे श्री सलीम मोहम्मद उनि पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा बस से अटेची मे गहना चोरी करने के प्रकरण का खुलाशा करते हुए 1 आरोपीं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
प्रकरण का विवरण :-
दिनांक 17.02.2023 प्रार्थी श्री जसपालिंसह जाति राजपूत निवासी जालेला ने एक लिखित रिपोर्ट पुलिस थाना कोतवाली पर पेश की कि गडरा चौराहे पर बस नम्बर आरजे 50 पीए 0121 मे बैठी सवारियो का एक सुटकेश से 17 तौला सोने व 12 तौला चांदी के गहनो की चोरी करने की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री सलीम मोहम्मद उनि द्वारा शुरु किया गया।
पुलिस कार्यवाही :-
श्री सलीम मोहम्मद उनि मय पुलिस टीम द्वारा घटना के आस पास व बस के अन्दर के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता व आसूचना के आधार पर तलाश पतारसी करते हुए हरियाणा से एक संदिग्ध कुलदीप उर्फ कुल्ली पुत्र गुरुदेव सांसी निवासी रामसिंह कोलोनी हांसी सीटी जिला हिसार को दस्तयाब कर पुछताछ की गई दौराने पुछताछ अपने भाई, मामा व अन्य साथियो के साथ मिलकर बस से अटेची मे गहने चुराना करना स्वीकार किया जिसपर मुलजिम को गिरफतार किया गया।
मुलजिम ने दौराने पुछताछ अपने साथियो के साथ मिलकर महाराष्ट्रा नागपुर रेल्वे स्टेशन से रेल मे करीबन 40 लाख के डायमण्ड चोरी करना भी स्वीकार किया है। मुलजिम से गहन पुछताछ व बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। सहअभियुक्तगण की तलाश पतारसी की जा रही है।
पुलिस टीम
1 श्री गंगाराम खावा नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली बाडमेर
2 श्री सलीम मोहम्मद उनि पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
3 श्री भरतकुमार कानि 1132 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
4 श्री नखतसिंह कानि 627 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
5 श्री रामस्वरुप कानि 770 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
6 श्री अर्जुनसिंह कानि 1205 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें