SIROHI news पौधा-रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत का पौधा रस्म संदेश यात्रा का स्वागत
![]() |
Plant-ceremony-pioneer-environment-lover-Omprakash-Kumawat-s-plantation-ceremony-welcomes-Sandesh-Yatra |
SIROHI news पौधा-रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत का पौधा रस्म संदेश यात्रा का स्वागत
सिरोही ( 29 मई 2023 ) SIROHI news जवाई क्षेत्र के समीपवर्ती गांव बिरोलिया में पौधा रस्स संदेश यात्रा का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन रखा है बिरोलिया गांव वासियों द्वारा पौधा-रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत,व नरेन्द्र मीणा का तिरुपति बालाजी व ज्योर्तिलिंग मल्लिकार्जुन दर्शन व पौधा रस्म घर घर संदेश यात्रा वापसी पर पौधा भेंट कर स्वागत किया गया, बिरोलिया सरंपच ने पौधा-रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत व नरेन्द्र मीणा को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया,
इसी खुशी में गांव वासियों ने 11 परिंडे पशु पक्षियों के लिए वितरण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया, कार्यक्रम में सेवानिवृत्त वनपाल पन्नालाल व सुनील सिसोदिया ने बताया कि पौधा-रस्म संदेश यात्रा का शुभारंभ शिवगज से होकर गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कनार्टक होकर अलग अलग राज्यों की संस्कृति से अवगत हुए तथा वहां के स्थानीय लोगों को पौधा रस्म के बारे में जानकारी देकर ,आमजन को प्रेरित करने का कार्य किया जो प्रेरणा दायी है एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पुर्व में लगाए पौधो का अवलोकन किया,उनकी अच्छी ग्रोथ हुई है
इस पौधा-रस्म संदेश यात्रा कार्यक्रम में युवा समाज सेवी सुनील सिसोदिया, छगनलाल सिसोदिया,जयंतीलाल , संजय खारोल ,प्रेमी देवी,सेवानिवृत्त वनपाल पन्नालाल, सन्तोष खारोल,शारदा देवी,कमला खारोल,नीलु खारोल,कान्ता खारोल ,नीता देवी,जाना देवी, लक्ष्मी देवी, मुन्नी ,खीमी बाई ,सोनिया कुमारी सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें