School Summer Vacation 2023 : सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित , जाने कब स्कूल खूलेगी - JALORE NEWS
![]() |
School-Summer-Vacation-2023 |
School Summer Vacation 2023 : सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित , जाने कब स्कूल खूलेगी - JALORE NEWS
नई दिल्ली ( 5 मई 2023 ) देश के कई राज्यों में समर वेकेशन यानी ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित हो गए हैं। समर वेकेशन का बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है। समर वेकेशन में बच्चे घूमने जाते हैं और उनके पैरेंट्स पर इस वक्त का इंतजार करते हैं।
जैसे कि आप सब जानते ही हैं कि गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और दोपहर के समय घर के बाहर लू भी बहुत तेजी से पड़ रही है। इसी को देखते हुए राज्य सरकारों ने अपने-अपने क्षेत्र के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले 1 से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की मई में पड़ने वाली गर्मीयों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। तो चलिए जानते हैं आखिर मई में कब से लेकर कब तक देश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां पड़ने जा रही है।
राजस्थान के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां जल्द शुरू होने वाली है। राजस्थान में स्कूलों की छुट्टियां मौसम के अनुसार बदलती रहती है। पिछले वर्ष तेज गर्मी के कारण गर्मियों की छुट्टियों की अलग-अलग तारीख आने लगी थी। राजस्थान में वर्ष 2023 की गर्मियों की छुट्टियां मई से शुरू होकर जुलाई तक रखी जाएंगी। राजस्थान के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की डेट आ गई है। Rajasthan School Summer Vacation 2023 स्कूल बंद होने तथा खुलने की तारीख आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे आर्टिकल में दी गई।
Rajasthan School Summer Holidays 2023
राजस्थान के स्कूलों में सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. सभी कक्षाओं के वार्षिक परिणाम स्कूलों द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर मई के प्रथम सप्ताह मैं अपलोड कर दिए जाएंगे। सभी विद्यार्थियों को उनके परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के पश्चात राजस्थान के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां रखी जाएगी। कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टियां 16 मई से 3 जुलाई 2023 तक रखी जाएगी। राजस्थान में स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई हैं। इस बार छुट्टियों में थोड़ा बदलाव आया है. हालांकि मई में मौसम थोड़ा सामान्य रहने की घोषणा की गई है।
Summer Vacation in Rajasthan School 2023
राजस्थान में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों के लिए कलेंडर जारी कर दिया गया है. कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियां 16 मई से तथा आठवीं कक्षा से ऊपर वाली क्लास के बच्चों की छुट्टियां 17 मई से शुरू हो जाएगी। आठवीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां 3 जुलाई तथा ऊपर वाली कक्षाओं के बच्चों की छुट्टियां 23 जून तक रखी जाएगी। राजस्थान में स्कूलों की छुट्टियां इस बार लगभग 2 महीने तक रहे रहने वाली हैं। राजस्थान की स्कूलों का नया सत्र से शुरू हो रहा है तथा कक्षा में 27 अप्रैल से प्रवेश लिए जा रहे हैं। स्कूलों में 16 मई तक स्कूल खुले रहेंगे इसके बाद जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे। राजस्थान के स्कूलों में बच्चों के परीक्षा परिणाम इस बार पेरेंट्स टीचर मीटिंग के अंदर ही जारी किए जाएंगे. इसके बाद बच्चों को अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। राजस्थान के स्कूलों में छुट्टियां मौसम के अनुसार बदल दी जाती है इसलिए इस बार भी मौसम के अनुसार छुट्टियों में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
Rajasthan School Holidays News Today
राजस्थान के स्कूलों की छुट्टियों पर मौसम का असर भी पड़ता है. इस बार गर्मी कम है पिछले वर्ष रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की वजह से 1 मई से स्कूलों की छुट्टियां रख दी गई थी। वर्ष 2023 के लिए छुट्टियों की नई लिस्ट आ गई है. जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया है कि नया शैक्षिक कलैंडर आ गया है। इस बार स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 17 मई से 23 जून तक रहेंगे इस दौरान स्कूलों में किसी भी प्रकार का शैक्षणिक कार्य नहीं होगा। मई के प्रथम सप्ताह में सभी कक्षाओं के वार्षिक परिणाम भी लगभग जारी कर दिए जाएंगे।
राजस्थान सरकारी स्कूल की छुट्टी 2023
राजस्थान के स्कूलों गर्मियों की छुट्टियों की लिस्ट आ गई है. शिक्षा विभाग में सभी कक्षाओं की परीक्षाएं भी संपन्न हो चुकी हैं ऐसे में विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज 2 मई को सभी राजकीय तथा निजी स्कूलों में स्थानीय वार्षिक परिणाम जारी कर दिए गए है। राजस्थान में स्कूलों का ग्रीष्मावकाश 17 मई से शुरू होकर 23 जून 2023 तक जारी रहेगा। सरकारी स्कूलों के परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे तथा निजी स्कूलों के परिणाम अपने नोडल स्कूल से 1 मई से अनुमोदन करने के पश्चात ही जारी किया जाएगा।
School Summer Vacation 2023 (Garmi ki chhutti 2023):
मई का महीना शुरू हो चुका है। स्कूल में पढ़ रहे बच्चे गर्मियों की छुट्टियों भी अब शुरू होने ही वाली है। मई का महीना गर्मियों की छुट्टी का प्रतीक है। महीने की शुरुआत होते ही भारत की राजधानी समेत कई राज्यों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। आइए आपको उन राज्यों की और छुट्टियों की जानकारी दें।
मई की शुरुआत होते ही गर्मियों की छुट्टियों को लेकर बच्चों की प्लानिंग तेज हो गई है, कोई अपने नाना -नानी के घर जाए तो काई दादा-दादी के, वहीं कई बच्चे अपने माता-पिता के साथ छुट्टियां मनाने बाहर घूमने जाएंगे। लेकिन इसी बीच कई ऐसे भी बच्चें है जो ये समय अपनी स्किल डेवलपमेंट के लिए इस्तेमाल करेंगे और अन्य करीकुलर एक्टिविटी में शामिल होंगे। सबके अपने अलग-अलग प्लान है। तो आइए जाने किस राज्य में कितने दिन की मिलेगी छात्रों को गर्मियों की छुट्टीयां।
दिल्ली
दिल्ली में अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इस बार स्कूलों में 50 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाएगा। आधिकारिक तौर पर जानकारी प्राप्त होती है यहां अपडेट की जाएगी।
उत्तराखंड
लगातार बदलते हुए मौसम को देखते हुए उत्तराखंड में ग्रीष्मकालीन अवकाश 45 दिन का रहेगा, लेकिन इसकी शुरुआत पिछले साल की तरह के 1 जून से की जाएगी या मई से इसकी जानकारी अभी सरकार द्वारा जारी नहीं की गई है।
हरियाणा
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बरसात की छुट्टियां दी जा रही है। गर्मियों क छुट्टियों की बात करें तो हिमाचल के स्कूल में बच्चों को 52 दिनों की गर्मियों की छुट्टियां दी जा रही है। इसके अलावा छात्रों को 22 जून से 29 जुलाई तक बरसात की 38 दिन की छुट्टियां दी जाएगीं। बता दें कि हिमाचल में ग्रीष्मकालीन स्कूल और शीतकालीन स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा अलग अलग की जाती है।
उत्तर प्रदेश
इस बार उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 21 मई से शुरू होगी और 20 जून तक चलेगी। छुट्टियां केवल 30 दिन की है। इस दौरान यदि शिक्षा विभाग द्वारा तिथियों में किसी प्रकार का परिवर्तन होता है तो इसकी जानकारी अधिसूचना जारी करके दी जाएगी।
झारखंड
इस साल झारखंड राज्य के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां केवल 24 दिन की होगी, जिसकी शुरुआत 21 मई से होगी और 10 जून तक चलेगी। इसके बाद 12 जून से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत भी की जाएगी।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो चुका है, अवकाश की 1 मई से 15 जून तक का है, इसके बाद 16 जून से स्कूल पुनः खुल जाएंगे। वहीं शिक्षकों के लिए ये अवकाश केवल 9 मई तक रहेगा।
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा भी स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार 1 मई से स्कूल बंद किए जा चुके हैं, जो 11 मई तक बंद रहेंगे। स्कूल पुनः 12 मई खोले जाएंगे।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2 मई से शुरू होने की जानकारी सामने आई है, लेकिन इस पर आधिकारिक तौर पर सरकार द्वारा कोई सूचना जारी नहीं की गई है।
महाराष्ट्र
लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों को 21 अप्रैल में बंद कर दिया था और स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विदर्भ स्कूलों को छोड़कर बाकी के स्कूल 15 जून से फिर से शुरू होंगे और विदर्भ स्कूल 30 जून से।
ओडिशा
ओडिशा में स्कूलों की छुट्टियां 5 मई से शुरू होगी, जो कि 18 जून तक चलेगी। उसके बाद स्कूल फिर से खुल जाएंगे।
तमिलनाडु
तमिल नाडु राज्य बोर्ड में आने वाले स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 29 अप्रैल से शुरू हो चुका है। जिसमें 1 से 5वीं के छात्र के लिए स्कूल पुनः 5 जून से खुलेगा, तो वहीं 6 से 12 के छात्रों के लिए 1 जून से स्कूल पुनः शुरू होगा।
केरल
केरल में स्कूलों में 60 दिन गर्मियों की छुट्टियां 2 अप्रैल से चल रही है। छुट्टियां पूरी होने के बाद नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 जून से की जाएगी।
"
jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें